JAC Board 10th Topper 2025: JAC 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में हजारीबाग की रितु कुमारी ने 491 अंक लाकर राज्य की सेकंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. रितु ने बताया कि वह रोजाना 8 से 10 घंटे की पढ़ाई करती थीं और पढ़ाई के अलावा रिवीजन पर भी अधिक फोकस किया. उनका सपना है कि वह एक इंजीनियर बनें और उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
By Shubham | May 27, 2025 1:32 PM
JAC Board 10th Topper 2025 in Hindi: झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में एक बार फिर लड़कियों ने कमाल कर दिखाया है. इस बार भी लड़कियों में रितु कुमारी ने अपने नाम से पूरे राज्य में पहचान बना ली है. इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग की छात्रा रितु ने 491 अंक प्राप्त कर झारखंड बोर्ड की सेकंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. उनकी यह सफलता सिर्फ नंबर की नहीं, मेहनत, आत्मविश्वास और परिवार के सहयोग की कहानी भी है. आइए जानते हैं JAC Board 10th Topper रितु की Success Story विस्तार से.
कैसे हासिल की सफलता? (JAC Board 10th Topper 2025)
रितु ने बताया कि उनके पिता का नाम गौतम पाल है और वह किसान हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई को हमेशा प्राथमिकता दी. वह हर दिन तय समय पर पढ़ाई करती थीं और नोट्स बनाना, रिवीजन करना और पुराने प्रश्नपत्र हल करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा था. उनका मानना है कि टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करने से लक्ष्य तक पहुंचना आसान हो जाता है.
घर का माहौल और प्रेरणा (JAC Board 10th Topper 2025 in Hindi)
रितु की सफलता (Success Story) में का परिवार पढ़ाई को लेकर हमेशा गंभीर रहा है. माता-पिता ने पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया. रितु बताती हैं कि उनके स्कूल की शिक्षिकाएं भी उन्हें लगातार प्रेरित करती रहीं.
भविष्य का यह है सपना (JAC Board 10th Topper 2025 in Hindi)
रितु अब आगे चलकर इंजीनियरिंग करना चाहती हैं और अभी वह ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की परीक्षा की तैयारी कर रही हैं. आगे एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर देश के टाॅप काॅलेज में से इंजीनियरिंग में अपना भविष्य बनाना चाहती हैं.