JAC Board 12th Arts Toppers List 2025: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में साहिबगंज के देव तिवारी को रैंक 1, देखें टॉपर्स लिस्ट

JAC Board 12th Arts Toppers List 2025: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी हो गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया गया है. झारखंड बोर्ड की तरफ से रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट - jacresults.com पर जाना होगा.

By Ravi Mallick | June 5, 2025 2:44 PM
an image

JAC Board 12th Arts Toppers List 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया गया है. झारखंड बोर्ड की तरफ से रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट – jacresults.com पर जाना होगा. इस साल झारखंड बोर्ड इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट पहले जारी किया गया.

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स स्ट्रीम में 2,28,832 छात्र शामिल हुए हैं. सभी छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में साहिबगंज जिले के रहने वाले देव तिवारी ने टॉप किया है.

JAC Board 12th Arts Result 2025 Live Updates

JAC Board 12th Arts Toppers List 2025: झारखंड बोर्ड 12वीं की टॉपर्स लिस्ट

झारखंड बोर्ड की तरफ से कक्षा 12वीं के लिए सभी स्ट्रीम का रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाती है. इस बार बोर्ड की तरफ से पहले साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट पहले जारी हुआ. आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है.

छात्र का नामपिता का नामअंक
देव तिवारीसंजय तिवारी481
प्रेरणा कुमारीश्रवण कुमार सिंह470
सूरज कुमार दाससुनील कुमार दास466
कुमारी रितम्वराअभय कुमार उपाध्याय466
श्रेया आनंदनवल किशोर प्रसाद464
अनन्या पालनवीन पाल463
उषा रानीजयनाथ रवि463
शिवानी कुमारीरमणंद पांडे463
तनु प्रिया शाहीप्रदीप शाही461
स्वीटी बरनवालसंजॉय बरनवाल460

साहिबगंज के देव को रैंक 1

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में झारखंड के साहिबगंज जिले के रहने वाले देव तिवारी को रैंक 1 प्राप्त हुआ है. देव तिवारी को झारखंड बोर्ड 12वीं में कुल 481 मार्क्स प्राप्त हुए हैं. देव तिवारी को तीन विषयों में 99 मार्क्स प्राप्त हुए हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में खूंटी जिला अव्वल, देखें अन्य जिलों का प्रदर्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version