JAC Board 12th Commerce Topper: फुटपाथ दुकानदार की बिटिया ने इंटर कॉमर्स में किया झारखंड टॉप, ये है सपना

JAC Board 12th Commerce Topper: जैक बोर्ड इंटर कॉमर्स स्टेट टॉपर रेशमी कुमारी बीबीए करने के बाद उच्च शिक्षा हासिल करना चाहती है. उच्च शिक्षा के लिए झारखंड सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है. रेशमी संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज चाईबासा की छात्रा है. रेशमी के पिता राकेश प्रसाद चाईबासा जैन रोड पर सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकान लगाते हैं. डायरिया होने की वजह से वे बीते दो दिनों से सदर अस्पताल में भर्ती हैं.

By Guru Swarup Mishra | May 31, 2025 9:44 PM
an image

JAC Board 12th Commerce Topper: चाईबासा-झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज चाईबासा की छात्रा रेशमी कुमारी जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) की ओर से शनिवार को जारी रिजल्ट में इंटरमीडिएट कॉमर्स में स्टेट टॉपर बनी है. उसने 476 अंक हासिल कर जिला और राज्य का नाम रोशन किया है. रेशमी ने प्रभात खबर को बताया कि वह बीबीए करने के बाद उच्च शिक्षा हासिल करना चाहती है. इसके लिए उसने झारखंड सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है. उसके बाद अच्छी नौकरी कर परिवार की मदद करना चाहती है.

10-11 घंटे रोजाना पढ़ाई करती थी रेशमी कुमारी


रेशमी कुमारी ने बताया कि वह रोजाना 10 से 11 घंटे पढ़ाई करती थी. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ शिक्षकों की दी. उसने कहा कि शिक्षकों ने काफी मदद की. मोबाइल से भी उसने मदद ली. उसने छात्र-छात्राओं को रोजाना कक्षा में उपस्थित रहने, शिक्षक से सहयोग लेने व आवश्यकतानुसार इंटरनेट से मदद लेने की सलाह दी.

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर नाबालिग लड़की की युवती से हुई दोस्ती, चैटिंग पर मां ने डांटा तो घर छोड़ असम हो गयी रवाना

फुटपाथ दुकानदार हैं रेशमी के पिता


रेशमी कुमारी के पिता राकेश प्रसाद चाईबासा में जैन रोड पर सड़क किनारे कपड़े की दुकान लगाते हैं. मां रीना प्रसाद गृहिणी हैं. तीन भाई-बहनों में रेशमी राकेश प्रसाद की दूसरी संतान है. डायरिया होने की वजह से उसके पिता बीते दो दिनों से सदर अस्पताल में भर्ती हैं. रेशमी की सफलता पर कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर नीलिमा समेत सभी शिक्षकों ने उसे बधाई दी है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश, साहिबगंज में वज्रपात से तीन की मौत

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: पति को बंधक बनाकर पत्नी से गैंगरेप करनेवाले सभी 4 दरिंदों को जेल, SIT ने टोटो ड्राइवरों को ऐसे दबोचा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version