JAC Board Viral Question Paper: रांची-झारखंड में लगातार मैट्रिक परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने का दावा किया जा रहा है. हिंदी के बाद अब विज्ञान का प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है. इसके दो दिन से वायरल होने की बात कही जा रही है. विज्ञान की परीक्षा 20 फरवरी को प्रस्तावित है. इस बीच झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इसे लेकर पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि समाचार पत्र और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि प्रश्न पत्र वायरल है. प्रश्नपत्र परीक्षा आरंभ होने से पहले वायरल होने के संबंध में जानकारी मिल रही है. ऐसे कार्य असामाजिक तत्वों द्वारा गलत इरादे से किये जाते हैं. इससे विद्यार्थी और उनके अभिभावक आर्थिक दोहन का शिकार बनते हैं. जैक ने कहा है कि विद्यार्थी ऐसी किसी भी भ्रामक सूचना को नजरअंदाज करते हुए परीक्षा की तैयारी करें.
संबंधित खबर
और खबरें