JAC Class 10th Paper Leak: 10वीं परीक्षा के हिंदी और विज्ञान के पेपर लीक, बोर्ड ने रद्द की परीक्षा

JAC Class 10th Paper Leak: 10वीं की परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद हिंदी और विज्ञान का पेपर रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पेपर वॉट्सऐप के जरिए एक शख्स को 350 रुपये में बेचा गया था.

By Govind Jee | February 20, 2025 5:38 PM
feature

10वीं की परीक्षा देने वाले सभी छात्रों के लिए दुखद खबर है. JAC बोर्ड ने कहा है कि आज और 18 फरवरी को आयोजित परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. झारखंड में 10वीं की परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद दो विषयों की परीक्षा रद्द कर दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक JAC बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में विज्ञान और हिंदी का पेपर लीक हुआ था, जिसके बाद बोर्ड ने अब हिंदी और विज्ञान के पेपर को रद्द करने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि प्रश्न पत्र और वायरल पेपर के मिलान के बाद JAC बोर्ड ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि झारखंड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है, जिसके बाद अब विपक्ष हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साध रहा है.

इस घटना के बाद जेएसी अध्यक्ष एन हांसदा ने कोडरमा और गिरिडीह के उपायुक्तों को जांच के आदेश दिए हैं, क्योंकि पेपर लीक का मामला यहीं से आया है. सबसे पहले कोडरमा स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय प्लस टू विद्यालय, जामजा उच्च विद्यालय मरकचू समेत अन्य केंद्रों पर वायरल पेपर से पेपर का मिलान किया गया, जिसके बाद पेपर को रद्द कर दिया गया है. JAC बोर्ड ने जिला प्रशासन से चौबीस घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है. वहीं सोशल मीडिया से जुड़े पोर्टल से भी पूछताछ की जा रही है. जेएसी के अध्यक्ष एन हंसदा ने कहा कि पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और परीक्षा से जुड़े हर पहलू पर जांच रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर सौंपने को कहा गया है.

JAC Class 10th Paper Leak: विज्ञान और हिंदी की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं

मालूम हो कि परीक्षा केंद्रों पर 18 फरवरी को हिंदी और 20 फरवरी को विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई थी. हिंदी की परीक्षा में भी पहले वार्षिक परीक्षा में पूछे गए कुछ प्रश्न सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे, जिसे जेएसी बोर्ड ने खारिज कर दिया था और आज गुरुवार को आयोजित विज्ञान की परीक्षा का पेपर फिर लीक हो गया। बताया जा रहा है कि बुधवार से ही लोगों को 350 रुपये में विज्ञान के प्रश्न पत्र व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए उपलब्ध कराए गए थे. गुरुवार को पहली पाली में परीक्षा संपन्न होने के बाद जब वायरल प्रश्न पत्रों का मिलान JAC द्वारा पूछे गए प्रश्नों से किया गया तो कई प्रश्न एक जैसे पाए गए. इसके बाद बोर्ड ने हिंदी और विज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version