Waqf Bill: जामिया के छात्रों ने वक्फ विधेयक के खिलाफ किया प्रदर्शन, विधेयक की काॅपियां भी जलाईं

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia)के छात्रों ने शुक्रवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 (Waqf Bill) के खिलाफ विश्वविद्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विधेयक के खिलाफ भाषण दिए और सरकार पर वक्फ संपत्तियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया.

By Shubham | April 4, 2025 10:25 PM
an image

नई दिल्ली. जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia)के छात्रों ने शुक्रवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 (Waqf Bill) के खिलाफ विश्वविद्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध के दौरान विधेयक की काॅपियां भी जलाई गईं. विधेयक को संसद के दोनों सदनों ने पारित कर दिया है.

वक्फ (संशोधन) विधेयक गुरुवार को लोकसभा और शुक्रवार तड़के राज्यसभा में पारित हो गया है. इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार करना, विरासत स्थलों की सुरक्षा करना और वक्फ बोर्डों और स्थानीय अधिकारियों के बीच समन्वय बढ़ाना है. हालांकि इसको लेकर देश में कई जगह विरोध प्रदर्शन हुआ. जामिया विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और अन्य छात्र समूहों के नेतृत्व में यह प्रदर्शन गेट-7 के पास हुआ.

आइसा ने विधेयक को बताया असंवैधानिक और सांप्रदायिक (Waqf Bill)

आइसा ने विधेयक को असंवैधानिक और सांप्रदायिक करार देते हुए इसकी निंदा की और छात्र असंतोष को दबाने के प्रयास के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की आलोचना की.

बयान के मुताबिक, तानाशाही का परिचय देते हुए जामिया प्रशासन ने परिसर को बंद कर दिया, सभी गेट बंद कर दिए और छात्रों को अंदर आने और बाहर निकलने से रोक दिया गया. जब छात्रों ने सवाल उठाया और गेट पर बड़ी संख्या में एकत्र हुए तो प्रशासन को गेट खोलना पड़ा. 

यह भी पढ़ें- Waqf Bill: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा वक्फ विधेयक, ओवैसी समेत कांग्रेस नेता ने दी चुनौती, सदन के बाद सड़क पर भी छिड़ा है संग्राम

विधेयक की प्रतियां जलाईं (Waqf Bill)

विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विधेयक के खिलाफ भाषण दिए और सरकार पर वक्फ संपत्तियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया. विरोध के तौर पर उन्होंने विधेयक की प्रतियां जलाईं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि परिसर अधिकारियों ने सुरक्षा कर्मियों को लगातार सीटी बजाने का निर्देश देकर उनके प्रदर्शन को बाधित करने की कोशिश की.

प्रदर्शन स्थल पर तैनात की गई थी पुलिस (Jamia Millia Islamia Protest)

आइसा के बयान में कहा गया है कि सांप्रदायिक और असंवैधानिक विधेयक के खिलाफ यह लड़ाई पहले से कहीं ज्यादा जोरदार और मजबूत और एकजुट होकर जारी रहेगी. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदर्शन स्थल पर पुलिस तैनात की गई थी, हालांकि हिंसा की कोई घटना नहीं हुई.

यह भी पढ़ें- Waqf Meaning in Hindi: हिंदी में ‘वक्फ’ का मतलब क्या है और यह किस भाषा का शब्द है?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version