JEE Advanced 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच क्या जेईई एडवांस्ड एग्जाम स्थगित? देखें लेटेस्ट अपडेट

JEE Advanced 2025 परीक्षा 18 मई को निर्धारित है और वर्तमान में इसे स्थगित करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सुरक्षा चिंताओं के कारण छात्रों में अनिश्चितता बनी हुई है. अधिकारिक अपडेट के लिए jeeadv.ac.in पर नजर रखें.

By Shubham | May 10, 2025 6:53 AM
an image

JEE Advanced 2025 Latest Update: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से कई राज्यों में स्कूल और काॅलेज की छुट्टी हो गई है और परीक्षाएं भी स्थगित हो गई हैं. इसके अलावा इस तनाव का अन्य परीक्षाओं पर भी असर दिख रहा है. सोशल मीडिया पर कई छात्र JEE Advanced 2025 परीक्षा को टालने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि मौजूदा हालात में उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल हो रही है. आइए जानते हैं जेईई एडवांस्ड एग्जाम (JEE Advanced 2025) से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट इस लेख में.

मई में इस दिन होगा एग्जाम (JEE Advanced 2025 Latest Update)

ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (IIT) कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, JEE Advanced परीक्षा 18 मई 2025 को तय कार्यक्रम के अनुसार होगी. पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा, जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान टकराव बढ़ा, इन राज्यों में अलर्ट! जानें कहां-कहां बंद रहेंगे स्कूल?

भारत-पाक तनाव के बीच एग्जाम (JEE Advanced 2025 Latest Update)

इस पर अभी तक परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था IIT कानपुर की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. IIT कानपुर इस साल JEE Advanced परीक्षा आयोजित कर रही है और फिलहाल परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

JEE Advanced 2025: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

जो छात्र JEE Main 2025 पास कर चुके हैं, वे अब JEE Advanced 2025 का एडमिट कार्ड 11 मई से 18 मई तक डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना JEE Main आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, समय, परीक्षा केंद्र का पता और जरूरी निर्देश दिए गए होंगे. एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट लेना अनिवार्य है, क्योंकि बिना इसके परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़ें- CBSE 10th-12th Result 2025 OUT Soon: आज जारी हो रहा सीबीएसई का रिजल्ट? cbse.gov.in पर सबसे पहले

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version