JEE Advanced Answer Key 2025 OUT: जेईई एडवांस्ड की आंसर की जारी, jeeadv.ac.in पर करें चेक

JEE Advanced Answer Key 2025: जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने वालें छात्रों के लिए काम की खबर है. आईआईटी कानपुर की तरफ से जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आंसर की जारी हो गई है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अब अपना आंसर की चेक कर सकते हैं. आंसर की चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर जाना होगा.

By Ravi Mallick | May 25, 2025 4:43 PM
an image

JEE Advanced Answer Key 2025: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई एग्जाम को लेकर बड़ा अपडेट है. आईआईटी कानपुर की तरफ से जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आंसर की जारी हो गई है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अब अपना आंसर की चेक कर सकते हैं. आंसर की चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर जाना होगा.

जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 2 मई 2025 तक का समय मिला था. इस परीक्षा का आयोजन 18 मई 2025 को हुआ था. परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है. आंसर की चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

JEE Advanced Answer Key ऐसे चेक करें

  • आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Updates के लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर IIT JEE Advanced Admissions 2025 Download Question Paper with Answer Key के लिंक पर जाना होगा.
  • अब आंसर की चेक करने का विकल्प खुलेगा.
  • कैंडिडेट्स अपने सेट के अनुसार आंसर की चेक कर सकते हैं.
  • आंसर की चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

JEE Advanced Answer Key 2025 Check Here

JEE Advanced Answer Key Response: आंसर की पर करें रिस्पॉन्स

आईआईटी कानपुर की तरफ से इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा के लिए आंसर की जारी होने के साथ-साथ रिस्पॉन्स शीट जारी की गई है. आंसर की चेक करने वाले कैंडिडेट्स को किसी सवाल पर आपत्ति होती है तो वो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. आंसर की पर प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया जाता है.

ये भी पढ़ें: NEET छात्रों की बल्ले बल्ले, बिहार में 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी एमबीबीएस की सीटें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version