JEE Advanced Topper From Ranchi: आईआईटी कानपुर की तरफ से जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जेईई रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट (JEE Advanced Topper) भी सामने आई है. इस परीक्षा में झारखंड के छात्र का जलवा देखा गया है. रांची से मोहम्मद अनस ने जेईई एडवांस्ड में टॉप किया है.
जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल 2025 को शुरू हुई थी. इस परीक्षा के लिए 2 मई 2025 तक का समय मिला था. इस परीक्षा का आयोजन 18 मई 2025 को हुआ था. अब फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. जेईई एडवांस्ड में रांची से मोहम्मद अनस ने ऑल इंडिया रैंक 42 हासिल किया है.
JEE Advanced Topper From Ranchi: मोहम्मद अनस को रैंक 42
जेईई एडवांस्ड में रैंक 42 लाने वाले मोहम्मद अनस मूलरूप से झारखंड के रांची के रहने वाले हैं. उनकी स्कूलिंग रांची से ही हुई है. इसके बाद वो कोटा जाकर जेईई की तैयारी में लग गए हैं. मोहम्मद अनस ने जेईई मेन परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 17 हासिल किया था. रांची में उन्होंने गणित और विज्ञान ओलंपियाड में अपनी क्षमताओं को निखारा.
ये भी पढ़ें: जेईई एडवांस्ड AIR-1 रजित ने ऐसे गाड़ा झंडा, पढ़ाई का रूटीन जानेंगे तो पकड़ लेंगे सिर
कोटा में रहकर उन्होंने जेईई एग्जाम की तैयारी की. अनस बताते हैं कि एग्जाम की तैयारी के लिए उन्होंने स्कूल से ही मन बना लिया था. एग्जाम की तैयारी के दौरान जब कभी उन्हें स्ट्रेस होता तो वो बैडमिंटन खेल लिया करते थे. वो रांची में रहकर भी जेईई की तैयारी कर चुके हैं.
JEE Advanced Rank 1: कोटा के रजित को रैंक 1
जेईई एडवांस्ड 2025 में ऑल इंडिया रैंक 1 कोटा के रहने वाले रजित गुप्ता की है. रजित कुमार (JEE Advanced Topper Rajit Gupta) कोटा के रहने वाले हैं. उनके पिता भी एक इंजीनियर हैं और उनकी माता प्रोफेसर हैं. उन्होंने 360 में से 332 स्कोर किया है. बता दें कि वो IIT Delhi Zone में शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: JoSAA Counselling 2025: IIT और NIT के इतने काॅलेजों के लिए जोसा काउंसलिंग कल से, यहां देख लें पूरा शेड्यूल
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक