आंसर की के साथ रिस्पॉन्स शीट भी जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 सेशन 2 के पेपर 2A (B.Arch) और 2B (B.Planning) की आंसर की के साथ छात्रों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी है. छात्र इनका उपयोग करके अपने संभावित नंबरों की गणना कर सकते हैं. अगर कोई छात्र आंसर की से संतुष्ट नहीं है, तो वह 16 मई 2025 रात 11:50 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आपत्ति दर्ज कर सकता है.
ध्यान रखें, हर सवाल पर आपत्ति जताने के लिए 200 रुपये का शुल्क देना होगा, जो वापस नहीं किया जाएगा. NTA छात्रों की आपत्तियों की जांच के बाद संशोधित आंसर की जारी करेगा और फिर उसी आधार पर पेपर 2A और 2B के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
आंसर की पर ऑब्जेक्शन कैसे दर्ज करें ?
अगर आप जेईई मेन 2025 सेशन 2 की आंसर की पर किसी सवाल पर ऑब्जेक्शन दर्ज करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फाॅलो करें:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए लिंक ‘Answer Key Challenge’ या ‘उत्तर कुंजी से संबंधित चुनौतियां’ पर क्लिक करें.
- अब अपने आवेदन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें.
- पेपर 2A (B.Arch) और पेपर 2B (B.Planning) के प्रश्न ID को देखें.
- ‘सही विकल्प’ कॉलम में NTA का उत्तर दिया होगा.
- जिस उत्तर से आप सहमत नहीं हैं, उस पर टिक करें और सही विकल्प चुनें.
- अपना पक्ष साबित करने के लिए सपोर्टिंग डॉक्युमेंट्स को एक PDF फाइल में अपलोड करें.
- फिर सब्मिट पर क्लिक करें.
- सारी जानकारी चेक करने के बाद ‘फीस का भुगतान करें’ पर क्लिक करें.
Also Read: Amazon WFH Job: अमेजन में नौकरी…घर से 5 दिन काम, इस पोस्ट पर मिल रही अच्छी सैलरी
Also Read: Bihar Sarkari Naukri: बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, फाॅरेस्ट रेंज ऑफिसर बनने के लिए तुरंत कर लें अप्लाई