जेईई मेन्स 2024 का रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक
JEE Main Result 2024 soon: जेईई मेन्स परिणाम 2024 जल्द ही जारी होने वाला है. इस सत्र के लिए, एनटीए परिणाम के साथ-साथ जेईई मेन रैंक 2024, टॉपर्स की सूची और साथ ही जेईई एडवांस 2024 कटऑफ भी जारी करेगा.
By Shaurya Punj | April 15, 2024 12:33 PM
JEE Main Result 2024: संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन्स 2024 का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने अप्रैल में प्रवेश परीक्षा के लिए सत्र 2 का सफलतापूर्वक आयोजन किया है. सत्र पूरा होने के साथ, एनटीए अब जेईई मेन सत्र 2 की उत्तर कुंजी jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगा. जानकारी के मुताबिक, जेईई मेन्स आंसर की जल्द जारी होने की संभावना है. आंसर की जेईई मेन्स सत्र 2 प्रश्न पत्र और प्रतिक्रिया पुस्तिकाओं के साथ jeemain.nta.ac.in वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
JEE Main Result 2024 के लिए वेबसाइटों की सूची
उम्मीदवार निम्नलिखित वेबसाइटों पर जेईई मेन 2024 परिणाम देख सकेंगे: jeemain.nta.nic.in nta.nic.in