2 मार्च तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
एनटीए की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार जेईई मेन 2023 के दूसरे सत्र की परीक्षा 1-15 अप्रैल तक होगी. जो उम्मीदवार जेईई मेन जनवरी सत्र में परीक्षा दे चुके हैं, वे भी अप्रैल सत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. एनटीए ने जेईई मेन अप्रैल सत्र के रजिस्ट्रेशन के लिए एक नया लिंक जारी किया है. जेनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (एनसीएल) स्टूडेंट्स को एक हजार रुपये, छात्राओं को 800 रुपये देना होगा. वहीं, एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी छात्र-छात्राओं को आवेदन शुल्क 500 रुपये देना होगा। थर्ड जेंडर को भी आवेदन शुल्क 500 रुपये देना होगा. वहीं, पेपर 1 व पेपर टू (बी आर्क व बी प्लानिंग) में शामिल होने वाले जेनरल, इडब्ल्यूएस, ओबीसी (एनसीएल) स्टूडेंट्स को दो हजार रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे. लड़कियों को आवेदन शुल्क 1600 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी छात्र-छात्राओं को आवेदन शुल्क एक हजार रुपये देने होंगे.
100 पर्सेन्टाइल पर रही संख्या
27 जनवरी की पहली शिफ्ट में 8, 29 जनवरी की शिफ्ट 2 में 4, 30 जनवरी की शिफ्ट 2 में 3, 31 जनवरी शिफ्ट-1 में 2, 27 जनवरी, 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को शिफ्ट-2 में 1-1, 29 जनवरी, 30 जनवरी, 1 फरवरी की शिफ्ट-1 में 1-1 स्टूडेंट 100 पर्सेन्टाइल स्कोर पर रहे. इस तरह कुल 23 स्टूडेंट्स का 100 पर्सेन्टाइल स्कोर रहा। इसके साथ ही 99 से 100, 98 से 99 इसी तरह इस क्रम में 90 से 91 पर्सेन्टाइल स्कोर तक जारी किए गए आंकड़ों में स्टूडेंट्स की संख्या भी लगभग समान ही रही. यह संख्या करीब एक हजार से 1350 तक रही. इस स्पष्टीकरण से स्टूडेंट्स एवं पेरेन्ट्स द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब मिल गए.