JEE NEET Syllabus: जेईई, नीट, सीयूईटी जैसी परीक्षाओं का सिलेबस कौन तय करता है? जानिए पूरी प्रक्रिया

JEE NEET Syllabus: 12वीं के बाद इंजीनियरिंग, मेडिकल और यूनिवर्सिटी कोर्स में दाखिले के लिए जेईई, नीट और सीयूईटी जैसी परीक्षाएं होती हैं. इनका सिलेबस पहले से तय होता है ताकि सभी छात्र समान तैयारी कर सकें. आइए जानें सिलेबस कौन तय करता है.

By Pushpanjali | May 23, 2025 11:11 AM
an image

JEE NEET Syllabus: 12वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग, मेडिकल और यूनिवर्सिटी कोर्सेज़ में दाखिले के लिए देश में अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. जेईई, नीट और सीयूईटी उन प्रमुख परीक्षाओं में शामिल हैं, जिनमें हर साल लाखों छात्र भाग लेते हैं. इन परीक्षाओं का सिलेबस पहले से तय होता है, ताकि सभी छात्र एकसमान तैयारी कर सकें. आइए जानें कि इन परीक्षाओं का सिलेबस कौन और कैसे तय करता है.

JEE Main सिलेबस

जेईई मेन परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करती है. यह सिलेबस कक्षा 11 और 12 की एनसीईआरटी पुस्तकों पर आधारित होता है. इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स शामिल होते हैं. NTA विशेषज्ञों की टीम के साथ मिलकर सिलेबस तैयार करती है और jeemain.nta.nic.in पर इसे जारी किया जाता है.

NEET UG सिलेबस

नीट यूजी परीक्षा का सिलेबस नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के अधीन अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड तय करता है. यह भी कक्षा 11 और 12 की एनसीईआरटी की किताबों पर आधारित होता है. इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे विषय शामिल होते हैं. यह सिलेबस neet.nta.nic.in पर उपलब्ध होता है.

NEET PG सिलेबस

नीट पीजी परीक्षा का आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) करता है. इसका सिलेबस एमबीबीएस कोर्स पर आधारित होता है, जिसमें प्री-क्लिनिकल, पैरा-क्लिनिकल और क्लिनिकल विषय शामिल होते हैं. सिलेबस NBEMS की वेबसाइट पर उपलब्ध होता है.

CUET UG सिलेबस

सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन भी NTA करता है. यह सिलेबस एनसीईआरटी की कक्षा 12 की किताबों पर आधारित होता है. इसमें विषयों की विविधता को देखते हुए डोमेन-स्पेसिफिक टॉपिक्स, भाषा परीक्षण और सामान्य ज्ञान आदि शामिल होते हैं. इसे cuet.nta.nic.in पर देखा जा सकता है.

CUET PG सिलेबस

सीयूईटी पीजी सिलेबस सीयूईटी पीजी के लिए सिलेबस NTA और यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) मिलकर तय करते हैं. यह सिलेबस संबंधित स्नातक विषयों पर आधारित होता है. इसमें डोमेन से जुड़े प्रश्नों के अलावा जनरल पेपर भी शामिल होता है. इस सिलेबस की जानकारी exams.nta.ac.in पर मिलती है.

Also Read: Vaibhav Suryavanshi Result: IPL के सुपरस्टार बिहार के वैभव बोर्ड रिजल्ट में फेल? जानें Viral Post का सच

Also Read: Canada Work Permit: कनाडा में वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें, कौन कर सकता है अप्लाई?

Also Read: Harvard University Ban: विदेशी छात्रों के लिए बंद हुए हार्वर्ड के दरवाजे, ट्रंप सरकार का बड़ा फैसला!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version