JEECUP Counselling 2025: यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

JEECUP Counselling 2025: यूपी को टॉप पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग (UP Polytechnic Admission Counselling 2025) की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी हो गया है.

By Ravi Mallick | June 25, 2025 12:35 PM
an image

JEECUP Counselling 2025: उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEECUP 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत भी हो चुकी है. इस प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों को राज्य के टॉप सरकारी और प्राइवेट पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन मिलने का मौका मिलेगा.

JEECUP Counselling 2025 के लिए करें रजिस्ट्रेशन

JEECUP 2025 काउंसलिंग का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर प्रकाशित कर दिया गया है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर रजिस्ट्रेशन करें और अपनी चॉइस फिलिंग पूरी करें. काउंसलिंग विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी, जिनमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, सीट अलॉटमेंट और कॉलेज रिपोर्टिंग शामिल हैं. प्रत्येक चरण के लिए निर्धारित तारीखें हैं जिन्हें फॉलो करना अनिवार्य होगा.

UP Polytechnic Admission JEECUP Counselling 2025 Schedule यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

सीट अलॉटमेंट मेरिट लिस्ट

चॉइस फिलिंग के दौरान उम्मीदवारों को अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार कॉलेज और कोर्स का चुनाव करना होगा. सीट अलॉटमेंट मेरिट और उपलब्ध सीटों के आधार पर किया जाएगा. यदि कोई छात्र पहले राउंड में सीट से संतुष्ट नहीं है, तो वह अगले राउंड में भाग ले सकता है.

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

एक बार सीट अलॉट हो जाने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इसमें हाई स्कूल सर्टिफिकेट, JEECUP स्कोर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), और फोटो पहचान पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जाएगी. वेरिफिकेशन के बाद छात्रों को अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा.

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी डॉक्यूमेंट पहले से तैयार रखें ताकि समय पर रिपोर्टिंग में कोई परेशानी न हो. जो छात्र रिपोर्टिंग नहीं करेंगे, उनकी सीट अगले राउंड में दे दी जाएगी. JEECUP काउंसलिंग 2025 तकनीकी शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Success Story: 12वीं में 41% मार्क्स फिर भी दो बार UPSC पास, Rank 3 लाकर रचा इतिहास, डॉक्टर से की शादी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version