Jharkhand Board 10th Topper 2025: झारखंड का ‘टाॅपर्स फैक्ट्री’ स्कूल, इस वर्ष भी निकली स्टेट टाॅपर छात्रा
Jharkhand Board 10th Result 2025 में एक बार फिर इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग ने अपना दबदबा साबित किया है. इस स्कूल की होनहार छात्रा ने इस बार भी राज्य में टॉप किया है. यह स्कूल अब ‘टॉपर्स फैक्ट्री’ के नाम से मशहूर हो चुका है, जहां से हर साल झारखंड टॉपर्स निकलते हैं. यहां पूरी जानकारी दी गई है.
By Shubham | May 27, 2025 1:02 PM
Jharkhand Board 10th Topper 2025 in Hindi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने साल 2025 का मैट्रिक यानी 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बीते वर्ष यानि 2024 की तरह 2025 में भी टाॅपर लड़की है और इस बार भी राज्य में सबसे अधिक चर्चा का विषय बना है हजारीबाग का इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, जिसे अब ‘टॉपर्स फैक्ट्री’ के नाम से जाना जाने लगा है. इस स्कूल की एक बार फिर से छात्रा ने पूरे राज्य में टॉप कर झारखंड का नाम रोशन किया है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
झारखंड 10वीं के टाॅपर्स (Jharkhand Board 10th Topper 2025)
स्टेट टॉपर बनी छात्रा (Jharkhand Board 10th Topper 2025)
साल 2025 के झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टॉपर बनने वाली छात्रा इसी स्कूल की है. उसने अपनी मेहनत और स्कूल के शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह मुकाम हासिल किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, टॉपर छात्रा का रिजल्ट न सिर्फ जिले में बल्कि राज्यभर में सबसे अधिक अंक पाने वालों में शामिल रहा.
इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग पिछले कई वर्षों से लगातार बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर्स देने के लिए जाना जाता है. बीते वर्ष यानि 2024 में झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 में चतरा की बेटी ज्योत्सना ज्योति ने 500 में से 496 अंक लाकर स्टेट टाॅप किया था और वह इसी स्कूल की छात्रा रहीं. इस बार यानि 2025 में गीतांजलि ने टाॅप किया है. इसके अलावा अन्य लड़कियां टाॅपर्स लिस्ट में हैं और इसी स्कूल से हैं.