कब होगी आवासीय और एकलव्य विद्यालय की प्रवेश परीक्षा, सभी केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू

Entrance Exam : आवासीय विद्यालय और एकलव्य मॉडल सहित आश्रम आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन के लिए 9 मार्च को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी.

By Sameer Oraon | March 7, 2025 6:17 PM
feature

Entrance Exam, रांची : झारखंड में संचालित आवासीय विद्यालय और एकलव्य मॉडल सहित आश्रम आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन के लिए 9 मार्च को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा के माध्यम से कक्षा छठी, सातवीं और आठवीं में नामांकन लिया जाएगा. परीक्षा सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया गया है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : झारखंड की इकलौती लिस्टेड कंपनी की कहानी: जहां कहीं कोई सोच नहीं सकता, उस गांव में कैसे पहुंचा म्यूचुअल फंड

कब आएगा रिजल्ट ?

झारखंड आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 25 से 28 मार्च तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. जिसके बाद 1 से 10 अप्रैल 2025 तक काउंसलिंग की प्रक्रिया चलेगी. काउंसलिंग समाप्त होने के बाद 10 से 20 अप्रैल तक नामांकन के लिए समय दिया जाएगा. 21 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी. वहीं, 25 अप्रैल को सभी विद्यार्थियों का स्कूल में प्रवेश हो जाएगा.

18 जनवरी को कल्याण विभाग ने जारी किया था कैलेंडर

बता दें कि मंत्री चमरा लिंडा ने अधिकारियों को झारखंड के आवासीय विद्यालय नें ससमय परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया था. 28 जनवरी को कल्याण विभाग ने इसका कैलेंडर जारी कर दिया था. जबकि 5 फरवरी से 28 फरवरी तक परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया चल रही थी. उन्होंने बैठक में राज्य में संचालित आवासीय विद्यालय की पढ़ाई सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की तर्ज पर सुनिश्चित करने को कहा था. बता दें कि चमरा लिंडा मंत्री का पदभार संभालने के बाद से ही लगातार एक्शन मोड में काम कर रहे हैं. वह कभी भी किसी भी स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं.

इसे भी पढ़ें :

Jharkhand News: अब ट्रेन से कटकर नहीं होगी हाथियों की मौत, AI करेगा गजराज की रक्षा

Project Dolphin: साहिबगंज में गंगा में हैं 162 डॉल्फिन, देश में 5वें स्थान पर झारखंड

Viral Video: कांग्रेस की बैठक में हंगामा, कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पर लगाये गंभीर आरोप

IIT ISM धनबाद में मध्यप्रदेश के छात्र ने की आत्महत्या, हॉस्टल के बाथरूम में मिला शव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version