झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए कब से किए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन, कब होगी परीक्षा?
Jharkhand Polytechnic Entrance exam 2025: झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पांच मार्च से कर सकेंगे. 30 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकेगा. प्रवेश परीक्षा 18 मई को होगी.
By Guru Swarup Mishra | March 1, 2025 6:50 AM
Jharkhand Polytechnic Entrance exam 2025: रांची-झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसकी प्रक्रिया पांच मार्च से शुरू होगी. इच्छुक अभ्यर्थी 30 अप्रैल तक आवेदन दे सकेंगे. प्रवेश परीक्षा 18 मई को होगी. यह परीक्षा रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, चाईबासा, दुमका और पलामू जिला मुख्यालय स्थित केंद्रों पर होगी. परीक्षा के चार दिन पूर्व प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा. इस संबंध में झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से सूचना जारी की गयी है. प्रवेश परीक्षा को लेकर पूरी जानकारी के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की वेबसाइट देखी जा सकती है.
इस योग्यतावाले छात्र कर सकेंगे आवेदन
प्रकाशित सूचना के मुताबिक प्रवेश के लिए वैसे योग्य आवेदक, जो भारत के नागरिक होने के साथ-साथ झारखंड राज्य के स्थायी/स्थानीय निवासी की श्रेणी में आते हैं और योग्यता की अहर्ता पूरी करते हैं. वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में अभियंत्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रम के शैक्षणिक वर्ष 2025-26 (प्रथम सेमेस्टर/प्रथम् वर्ष) में नामांकन लिया जायेगा. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक/10वीं/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण है.
ये भी कर सकते हैं आवेदन
शैक्षणिक वर्ष 2025 की अर्हक परीक्षा माध्यमिक/10वीं समकक्ष परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्र भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, लेकिन संस्थान में नामांकन के समय उन्हें उत्तीर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. पर्षद की वेबसाइट पर विस्तृत सूचना देखी जा सकती है.