J&K Constable Bharti: जम्मू कश्मीर में निकली बम्पर पुलिस भर्ती, फटाफट ऐसे करें आवेदन

J&K Constable Bharti 2024: जम्मू कश्मीर में जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड द्वारा जल्द ही कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जानें डिटेल्स

By Neha Singh | February 20, 2024 11:13 AM
an image

J&K Constable Bharti 2024: साल के शुरूआती महीने में ही जम्मू कश्मीर सरकार ने पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है. जम्मू-कश्मीर में पुलिस कांस्टेबल के 4,000 से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. सरकार की तरफ से 5 साल बाद यह भर्ती शुरू हुई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिये पिछली बार 2019 में विज्ञापन दिया गया था.

लगभग 4200 पदों के लिए आवेदन

उम्मीदवारों के लिए लगभग चार साल से अधिक के इंतजार को खत्म करते हुए जम्मू कश्मीर गृह विभाग ने पुलिस कांस्टेबल के लगभग 4200 रिक्त पदों को भरने के लिए सेवा चयन बोर्ड से कहा है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि विभिन्न सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने और शांति और व्यवस्था बनाए रखने की क्षमता को मजबूत करने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल जम्मू-कश्मीर के पूरे सेक्योरिटी सिस्टम को बढ़ाने में ही योगदान नहीं देगी बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी. भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

J&K Constable Bharti: जल्द ही मिलेंगे बांकि डिटेल्स

जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड द्वारा इस भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगा. इस नोटिफिकेशन जारी होने के बाद परीक्षार्थियों को सारी जानकारी मिल सकेगी. इसके लिए एलिजिबिलिटी, एज लिमिट और बाकि जरुरी जानकारी भर्ती बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी.

Also read: IBPS SO Interview List 2024: आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर इंटरव्यू के लिए फाइनल लिस्ट हुई जारी, यहां करें डाउनलोड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version