JNVST Winter Bound Result 2025 OUT: कक्षा 6 के छात्रों के लिए जेएनवीएसटी रिजल्ट जारी, navodaya.gov.in पर देखें

JNVST Winter Bound Result 2025 OUT: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6 के लिए JNVST विंटर बाउंड रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर देख सकते हैं. चयनित छात्रों को SMS और पोस्ट के ज़रिए सूचना मिलेगी. आगे की प्रक्रिया के लिए दस्तावेज़ स्कूल में जमा करने होंगे.

By Shubham | May 17, 2025 12:55 PM
an image

JNVST Winter Bound Result 2025 OUT in Hindi: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6 के लिए आयोजित चयन परीक्षा (JNVST) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. रिजल्ट में छात्रों के नाम, रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दी गई है.

एडमिशन प्रोसेस समझें (JNVST Winter Bound Result 2025 OUT)

सूचना के अनुसार, चयनित छात्रों को पहले SMS के जरिए और फिर स्पीड पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी जाएगी. चयन के बाद, अभिभावकों को अपने नजदीकी नवोदय विद्यालय में जाकर सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. अगर कोई छात्र जरूरी दस्तावेज जमा नहीं करता है, तो NVS प्रतीक्षा सूची से अन्य योग्य छात्रों को मौका देगा. कुल दो वेटिंग लिस्ट जारी की जाएंगी. कक्षा 6 में एडमिशन की यह पूरी प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 तक पूरी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें- PhD Admission 2025: IIMC शुरू करेगा मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में पीएचडी, चेक करें नोटिफिकेशन

जेएनवीएसटी विंटर बाउंड रिजल्ट 2025: ऐसे देखें

JNVST Winter Bound Result 2025 OUT होने के बाद navodaya.gov.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा cbseitms.nic.in और nvsadmissionclassnine.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है. रिजल्ट संबंधित जवाहर नवोदय विद्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट, और नवोदय विद्यालय समिति के डिप्टी कमिश्नर के कार्यालयों में भी लगाया जाएगा. रिजल्ट में दी गई जानकारी पूरी तरह कंप्यूटर से चेक गई होती है और इसलिए किसी उत्तर पुस्तिका या अंकों के पुनर्मूल्यांकन का कोई प्रावधान नहीं है.

यह भी पढ़ें- Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार में 50,000 से अधिक पदों पर होगी बहाली, इन विभागों में सरकारी नौकरी का मौका

यह भी पढ़ें- Amazon WFH Job: अमेजन में नौकरी…घर से 5 दिन काम, इस पोस्ट पर मिल रही अच्छी सैलरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version