Job Camp: पटना के 11 प्रखंडों में 15 फरवरी तक लगेगा रोजगार मेला, इन पदों पर होगी भर्ती

Job Camp: पटना के 11 प्रखंडों में 15 फरवरी तक अलग-अलग तिथियों पर जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी कैंप में शामिल होकर रोजगार के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. जानिए किस दिन और कहां लगेगा मेला...

By Anand Shekhar | January 18, 2025 7:31 PM
an image

Job Camp: बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय पटना के तत्वावधान में जनवरी-फरवरी माह में अलग-अलग तिथियों पर पटना में जॉब कैम्प का आयोजन किया जाएगा. यह नियोजन कैंप जिले के 11 प्रखंडों में 21 जनवरी से 15 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा. जहां सुरक्षा कर्मियों एवं सुपरवाइजर के पद पर भर्ती की जाएगी.

भर्ती शिविर की तिथियां एवं स्थल

जिला प्रशासन द्वारा निम्नलिखित तिथियों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे…

  • 21 जनवरी 2025 – पटना प्रखंड परिसर में आयोजित होगा कैंप
  • 23 जनवरी 2025 – बिहटा प्रखंड परिसर में आयोजित होगा कैंप
  • 25 जनवरी 2025 – विक्रम प्रखंड परिसर में आयोजित होगा कैंप
  • 28 जनवरी 2025 – दुल्हिनबाजार प्रखंड परिसर में आयोजित होगा कैंप
  • 30 जनवरी 2025 – पालीगंज प्रखंड परिसर में आयोजित होगा कैंप
  • 1 फरवरी 2025 – नौबतपुर प्रखंड परिसर में आयोजित होगा कैंप
  • 5 फरवरी 2025 – पुनपुन प्रखंड परिसर में आयोजित होगा कैंप
  • 7 फरवरी 2025 – मनेर प्रखंड परिसर में आयोजित होगा कैंप
  • 10 फरवरी 2025 – फतुहा प्रखंड परिसर में आयोजित होगा कैंप
  • 13 फरवरी 2025 – बख्तियारपुर प्रखंड परिसर में आयोजित होगा कैंप
  • 15 फरवरी 2025 – मोकामा प्रखंड परिसर में आयोजित होगा कैंप

नियोजन पदाधिकारी को जरूरी तैयारी करने का निर्देश

पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने नियोजन पदाधिकारी और संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को शिविर की निगरानी और पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Also Read : राहुल गांधी ने संविधान पर RSS को घेरा, बिहार की जातीय गणना को बताया फर्जी

चयनित अभ्यर्थियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

इन शिविरों में अभ्यर्थियों का चयन ASIS इंडिया लिमिटेड के मानकों के अनुसार किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को एक महीने का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें भोजन और आवास की सुविधा भी शामिल होगी. अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए किट/सामग्री भी दी जाएगी. अभ्यर्थियों को इसका खर्च स्वयं वहन करना होगा. जिला रोजगार कार्यालय केवल निजी आयोजकों और अभ्यर्थियों के बीच समन्वय और सहयोग की भूमिका निभाएगा.

Also Read : बिहार में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, तुरंत कर लें अप्लाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version