9 घंटे की Job के साथ की तैयारी, JPSC Topper ने धैर्य और निरंतरता से बिखेरी सफलता की चमक

JPSC Topper Ashish Akshat 2025: JPSC 2025 के टॉपर आशीष अक्षत ने 9 घंटे की नौकरी के साथ तैयारी करके मिसाल कायम की है. उन्होंने धैर्य, अनुशासन और निरंतर अभ्यास से परीक्षा पास की. उनकी सफलता यह दिखाती है कि सही रणनीति और आत्मविश्वास से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है, चाहे हालात जैसे भी हों.

By Shubham | July 25, 2025 8:27 PM
an image

JPSC Topper Interview 2025: जेपीएससी परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हुआ. इसमें धनबाद के धैया निवासी आशीष अक्षत (Ashish Akshat) ने राज्यभर में पहला स्थान प्राप्त किया है. पेशे से इंजीनियर वर्तमान में गुड़गांव की एक कंपनी में कार्यरत आशीष ने प्रशासनिक सेवा का सपना नहीं छोड़ा. वह दूसरे प्रयास में जेपीएससी टॉपर बन गये. उनकी प्राथमिकता पुलिस सेवा है. आशीष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बड़े भाई और पत्नी को दिया है. उन्होंने बताया कि 2022 में पहली बार उन्होंने परीक्षा दी थी, लेकिन असफल हो गये. इसके बाद भी उन्होंने मेहनत का साथ नहीं छोड़ा और दूसरे प्रयास में राज्य में पहला स्थान हासिल किया. पढ़ें शोभित रंजन से (JPSC Topper Ashish Akshat 2025) आशीष अक्षत की खास बातचीत.

सवाल: धनबाद में कहां से पढ़ाई की? (JPSC Topper Interview 2025)

जवाब: मैं धनबाद के धैया का रहने वाला हूं. 2009 मैंने 10वीं डी-नोबिली सीएमआरआई स्कूल से और 2011 में 12वीं डीएवी बोकारो से की. इसके बाद 2016 में एनआइटी जमशेदपुर से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक  किया. मेरा पूरा परिवार 2020 में धनबाद से रांची शिफ्ट हो गया. इस दौरान कॉलेज के बाद से ही मैंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी थी.

सवाल: यह आपका कौन सा अटेम्प्ट था? (JPSC Topper Ashish Akshat 2025)

जवाब: यह मेरा दूसरा प्रयास था. मैंने पहली बार 2022 में जेपीएससी परीक्षा दी थी. उस समय मैं इंटरव्यू तक पहुंचा था, लेकिन कुछ अंकों से मेरिट में स्थान नहीं बना पाया. उस अनुभव ने मुझे और बेहतर तैयारी के लिए प्रेरित किया. मैंने गुड़गांव की एक कंपनी में नौकरी करते हुए ही तैयारी की. 

सवाल: आपने असफलता को कैसे लिया? (JPSC Topper Ashish Akshat 2025)

जवाब: असफलता को मैंने कभी अंत नहीं माना. मैंने अपनी गलतियों से सीखा और खुद को सुधारते हुए लगातार मेहनत की. खुद पर विश्वास बनाये रखा और यही वजह रही कि दूसरी बार मैंने पहला रैंक हासिल किया. असफलता मेरे लिए सीखने का एक मौका थी. 

इसे भी पढ़ें- JPSC Toppers List: झारखंड सिविल सर्विस में 342 पास, आशीष अक्षत को रैंक 1, टॉप 10 में दो लड़कियां, देखें टॉपर्स लिस्ट

सवाल : पहला रैंक हासिल कर आपको कैसा लग रहा है?

जवाब : यह पल मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है. कड़ी मेहनत और समर्पण का फल मिला है. जब परिणाम देखा, तो पहले यकीन नहीं हुआ, लेकिन फिर बेहद गर्व और भावुकता महसूस हुई. यह उपलब्धि मेरे पूरे परिवार के लिए गौरव का क्षण है. मैंने परीक्षा तो दी थी, परीक्षा अच्छी भी गयी थी, मगर पहला रैंक आने की उम्मीद नहीं थी.

सवाल : आप अपनी सफलता का श्रेय किसे देंगे? (JPSC Topper Interview 2025)

जवाब: मेरी इस सफलता के पीछे मेरे माता-पिता, बड़े भाई व पत्नी का सबसे बड़ा योगदान है. उन्होंने हमेशा मेरा मनोबल बढ़ाया, मुझे कठिन समय में संभाला और मेरा विश्वास बनाये रखा. मैं उनका आभार शब्दों में नहीं जता सकता. 

सवाल : आपने पुलिस सेवा को प्राथमिकता दी? (JPSC Topper Ashish Akshat)

जवाब : मैं समाज में सक्रिय रूप से योगदान देना चाहता हूं. मुझे लगता है कि कानून-व्यवस्था बनाये रखना और आम लोगों को न्याय दिलाना एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे मैं पूरी निष्ठा से निभाना चाहता हूं. इसलिए मैंने पुलिस सेवा को प्राथमिकता दी.

सवाल : आप युवाओं को क्या सलाह देंगे? वे कैसे तैयारी करें?

जवाब : युवाओं में धैर्य और निरंतरता जरूरी है. कोई भी परीक्षा इतनी कठिन नहीं होती है, कि मेहनत करने के बाद सफलता न मिले. परीक्षा की तैयारी करने से पहले सिलेबस की गहरी समझ रखें, आत्ममूल्यांकन करते रहें व अपने कमजोर विषयों पर खास ध्यान दें. सफलता में समय लग सकता है, लेकिन सही दिशा में मेहनत जरूर रंग लाती है.

यह भी पढ़ें- JPSC Topper Success Story: 1-2 नहीं, 9 साल का इंतजार, धनबाद के लाल को JPSC में रैंक 1

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version