सवाल: धनबाद में कहां से पढ़ाई की? (JPSC Topper Interview 2025)
जवाब: मैं धनबाद के धैया का रहने वाला हूं. 2009 मैंने 10वीं डी-नोबिली सीएमआरआई स्कूल से और 2011 में 12वीं डीएवी बोकारो से की. इसके बाद 2016 में एनआइटी जमशेदपुर से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक किया. मेरा पूरा परिवार 2020 में धनबाद से रांची शिफ्ट हो गया. इस दौरान कॉलेज के बाद से ही मैंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी थी.
सवाल: यह आपका कौन सा अटेम्प्ट था? (JPSC Topper Ashish Akshat 2025)
जवाब: यह मेरा दूसरा प्रयास था. मैंने पहली बार 2022 में जेपीएससी परीक्षा दी थी. उस समय मैं इंटरव्यू तक पहुंचा था, लेकिन कुछ अंकों से मेरिट में स्थान नहीं बना पाया. उस अनुभव ने मुझे और बेहतर तैयारी के लिए प्रेरित किया. मैंने गुड़गांव की एक कंपनी में नौकरी करते हुए ही तैयारी की.
सवाल: आपने असफलता को कैसे लिया? (JPSC Topper Ashish Akshat 2025)
जवाब: असफलता को मैंने कभी अंत नहीं माना. मैंने अपनी गलतियों से सीखा और खुद को सुधारते हुए लगातार मेहनत की. खुद पर विश्वास बनाये रखा और यही वजह रही कि दूसरी बार मैंने पहला रैंक हासिल किया. असफलता मेरे लिए सीखने का एक मौका थी.
इसे भी पढ़ें- JPSC Toppers List: झारखंड सिविल सर्विस में 342 पास, आशीष अक्षत को रैंक 1, टॉप 10 में दो लड़कियां, देखें टॉपर्स लिस्ट
सवाल : पहला रैंक हासिल कर आपको कैसा लग रहा है?
जवाब : यह पल मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है. कड़ी मेहनत और समर्पण का फल मिला है. जब परिणाम देखा, तो पहले यकीन नहीं हुआ, लेकिन फिर बेहद गर्व और भावुकता महसूस हुई. यह उपलब्धि मेरे पूरे परिवार के लिए गौरव का क्षण है. मैंने परीक्षा तो दी थी, परीक्षा अच्छी भी गयी थी, मगर पहला रैंक आने की उम्मीद नहीं थी.
सवाल : आप अपनी सफलता का श्रेय किसे देंगे? (JPSC Topper Interview 2025)
जवाब: मेरी इस सफलता के पीछे मेरे माता-पिता, बड़े भाई व पत्नी का सबसे बड़ा योगदान है. उन्होंने हमेशा मेरा मनोबल बढ़ाया, मुझे कठिन समय में संभाला और मेरा विश्वास बनाये रखा. मैं उनका आभार शब्दों में नहीं जता सकता.
सवाल : आपने पुलिस सेवा को प्राथमिकता दी? (JPSC Topper Ashish Akshat)
जवाब : मैं समाज में सक्रिय रूप से योगदान देना चाहता हूं. मुझे लगता है कि कानून-व्यवस्था बनाये रखना और आम लोगों को न्याय दिलाना एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे मैं पूरी निष्ठा से निभाना चाहता हूं. इसलिए मैंने पुलिस सेवा को प्राथमिकता दी.
सवाल : आप युवाओं को क्या सलाह देंगे? वे कैसे तैयारी करें?
जवाब : युवाओं में धैर्य और निरंतरता जरूरी है. कोई भी परीक्षा इतनी कठिन नहीं होती है, कि मेहनत करने के बाद सफलता न मिले. परीक्षा की तैयारी करने से पहले सिलेबस की गहरी समझ रखें, आत्ममूल्यांकन करते रहें व अपने कमजोर विषयों पर खास ध्यान दें. सफलता में समय लग सकता है, लेकिन सही दिशा में मेहनत जरूर रंग लाती है.
यह भी पढ़ें- JPSC Topper Success Story: 1-2 नहीं, 9 साल का इंतजार, धनबाद के लाल को JPSC में रैंक 1