JSSC CGL: सीजीएल छात्रों के प्रदर्शन को लेकर आयोग कार्यालय की घेराबंदी, कार्यालय के 100 मीटर दूरी से प्रवेश बंद
JSSC CGL परीक्षा के खिलाफ कल होने वाले प्रसारण को लेकर आयोग कार्यालय में घेराबंदी की गई है साथ ही प्रशासन ने उपद्रव पैदा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है.
By Pushpanjali | December 14, 2024 7:11 PM
JSSC CGL Protest:नामकुम(रांची) राजेश वर्मा: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी का विवाद थमनें का नाम नहीं ले रहा है. आयोग द्वारा 2200 छात्रों का डोक्युमेंट वेरीफिकेशन के लिए जारी प्रकाशन के बाद एक बार फिर छात्र एवं कोचिंग संचालक आंदोलन के मूड में है. उन्होंने परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को आयोग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तैयारी में जुटा है. ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लगातार आयोग कार्यालय के आसपास की विधि व्यवस्था में लगें हैं. शनिवार को एक और जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परीक्षा में गड़बड़ी की सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं वहीं डीआईजी अनूप बिरथरे देर शाम आयोग कार्यालय पहुंचे एवं व्यवस्था देखीं एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पूरे क्षेत्र में की गई बैरिकेडिंग ,100 मीटर दूर रोका जाएगा
छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए आयोग कार्यालय के सामने एवं आयोग कार्यालय की ओर आने वाले सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई है. सभी जगहों पर लोहे से दो लेयर बैरिकेडिंग की गई है. ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यालय के 100 दूरी पर बनें घेरे से ही सभी को रोका जाएगा.
उपद्रव करने वाले को कैंप जेल में रखा जाएगा
प्रदर्शनकारी छात्र कहीं से भी कार्यालय तक ना पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखा ज रहा है. उपद्रव करने वालों को कैंप जेल में शिफ्ट किया जाएगा. कैंप जेल के लिए बरगावां स्थित आर के आनंद लोन बॉल स्टेडियम, सरकारी स्कूल सहित अन्य जगहों को चिंहित किया गया है.
बोकारो के युवक को पूछताछ के बाद छोड़ा गया
सीजीएल परीक्षा रद्द करने को लेकर 30 सितंबर को हुएं प्रदर्शन के बाद पुलिस बल पर पत्थरबाजी करने के मामले में तैनात मजिस्ट्रेट के बय न पर 16 नामजद सहित 1 हजार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर नामकुम पुलिस ने बोकारो से जॉन पॉल नाम के युवक को हिरासत में लिया था. युवक को पुलिस नामकुम थाना लेकर आई थी जहां पूछताछ के बाद शनिवार की शाम पीआर बोंड पर छोड़ दिया गया.