खान सर को बिहार का बेस्ट टीचर कहा जाता है. बिहार की राजधानी पटना में 2 जून की शाम खान सर ने ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया. सभी के फेवरेट टीचर खान सर के रिसेप्शन में छात्रों के अलावा कई बड़े शिक्षक भी नजर आए.
Khan Sir Reception Video: अलख पांडेय सर का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया X पर एक यूजर ने खान सर के रिसेप्शन पार्टी का वीडियो शेयर किया. यूजर @amityadav_225 की आईडी से पोस्ट हुए इस वीडियो में फिजिक्स वाला अलख पांडेय खान सर को बधाई देते नजर आ रहे हैं.
स्टेज पर खान सर को बधाई देने पहुंचे फिजिक्स वाला अलख पांडेय सर अचानक से खान सर और उनकी दुल्हन के बीच खड़े होने लगे. इसपर खान सर ने उन्हें इशारा किया कि वो किनारे हो जाएं. खान सर और अलख पांडेय के इस वीडियो को काफी ज्यादा वायरल किया जा रहा है.
कई टीचर्स शामिल
खान सर की रिसेप्शन पार्टी में शिक्षा जगत की कई बड़ी हस्तियां देखने को मिली. इस दौरान कई टीचर्स को एक साथ देखा गया. अलख पांडेय सर के अलावा ऑनलाइन क्लास से मशहूर होने वाली नीतू मैम भी नजर आईं. नीतू मैम ने अपने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट शेयर की है. नीतू मैम दिल्ली से खास खान सर के रिसेप्शन के लिए पटना पहुंची थीं.
Khan Sir Reception: हाथ पकड़े घूंघट में नजर आईं खान सर की दुल्हन, फेवरेट टीचर के रिसेप्शन में जुटा छात्रों का जमावड़ा
खान सर के रिसेप्शन में दिखी बिहार के बेस्ट टीचर्स की दोस्ती, Physics Wallah अलख पांडेय ने लगाया गले