Khan Sir Reception Video: किनारे हटिए पांडेय जी…जब मियां बीवी के बीच घुसने लगे अलख सर, देखें खान सर के रिसेप्शन का वीडियो

Khan Sir Reception Video: बिहार के मशहूर टीचर खान सर ने गुपचुप निकाह करने के बाद शानदार रिसेप्शन पार्टी दिया है. खान सर ने अपने ही क्लास में अपनी शादी का खुलासा किया था. खान सर के रिसेप्शन पार्टी में कई बड़े चेहरे नजर आए. रिसेप्शन पार्टी में शिक्षा जगत की दो बड़ी हस्तियां- खान सर और Physics Wallah के फाउंडर अलख पांडेय भी साथ दिखे.

By Ravi Mallick | June 4, 2025 4:38 PM
an image

Khan Sir Reception Video: पटना वाले खान सर की रिसेप्शन पार्टी में कई ऐसे पल सामने आए जो इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. 2 जून को खान सर की शादी का रिसेप्शन पटना में ही हुआ. खान सर के रिसेप्शन पार्टी में बिहार के बेस्ट टीचर्स का ग्रुप देखने को मिला है. इस दौरान एक नजारा ऐसा दिखा जिसे देखकर सभी ने ठहाके लगाए. स्टेज पर खान सर और उनकी पत्नी को बधाई देने गए Physics Wallah के फाउंडर अलख पांडेय सर उन दोनों के बीच में आने लगे.

खान सर को बिहार का बेस्ट टीचर कहा जाता है. बिहार की राजधानी पटना में 2 जून की शाम खान सर ने ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया. सभी के फेवरेट टीचर खान सर के रिसेप्शन में छात्रों के अलावा कई बड़े शिक्षक भी नजर आए.

Khan Sir Reception Video: अलख पांडेय सर का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया X पर एक यूजर ने खान सर के रिसेप्शन पार्टी का वीडियो शेयर किया. यूजर @amityadav_225 की आईडी से पोस्ट हुए इस वीडियो में फिजिक्स वाला अलख पांडेय खान सर को बधाई देते नजर आ रहे हैं.

स्टेज पर खान सर को बधाई देने पहुंचे फिजिक्स वाला अलख पांडेय सर अचानक से खान सर और उनकी दुल्हन के बीच खड़े होने लगे. इसपर खान सर ने उन्हें इशारा किया कि वो किनारे हो जाएं. खान सर और अलख पांडेय के इस वीडियो को काफी ज्यादा वायरल किया जा रहा है.

कई टीचर्स शामिल

खान सर की रिसेप्शन पार्टी में शिक्षा जगत की कई बड़ी हस्तियां देखने को मिली. इस दौरान कई टीचर्स को एक साथ देखा गया. अलख पांडेय सर के अलावा ऑनलाइन क्लास से मशहूर होने वाली नीतू मैम भी नजर आईं. नीतू मैम ने अपने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट शेयर की है. नीतू मैम दिल्ली से खास खान सर के रिसेप्शन के लिए पटना पहुंची थीं.

Khan Sir Reception: हाथ पकड़े घूंघट में नजर आईं खान सर की दुल्हन, फेवरेट टीचर के रिसेप्शन में जुटा छात्रों का जमावड़ा

खान सर के रिसेप्शन में दिखी बिहार के बेस्ट टीचर्स की दोस्ती, Physics Wallah अलख पांडेय ने लगाया गले

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version