Maharashtra Board 12th Result 2025 OUT: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 91.86% छात्र पास, देखें टॉपर्स लिस्ट

Maharashtra Board 12th Result 2025 OUT: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. महाराष्ट्र बोर्ड हायर सेकेंडरी का रिजल्ट जारी हो गया है. ऐसे में जो छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं वो अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाना होगा.

By Ravi Mallick | May 5, 2025 11:52 AM
an image

Maharashtra Board 12th Result 2025 OUT: महाराष्ट्र बोर्ड हायर सेकेंडरी का रिजल्ट जारी हो गया है. ऐसे में जो छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं वो अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाना होगा. बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं में इस बार कुल 91.86 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे विद्यार्थी mahahsscboard.in पर चेक कर सकेंगे. MSBSHSE की तरफ से कक्षा 12वीं के तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

Maharashtra Board 12th Result 2025 ऐसे करें चेक

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट – mahresult.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट की होम पेज पर New Updates पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर Maharashtra Board 12th Result 2025 Link पर जाएं.
  • अगले पेज पर रोल नंबर और माता का नाम देना होता है.
  • अब रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

मिलेगा रीचेकिंग का मौका

महाराष्ट्र बोर्ड आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के नतीजे एक साथ जारी हुए हैं. बता दें कि मार्कशीट चेक करने के बाद जो छात्र अपने मार्क्स को लेकर असंतुष्ट होंगे वो रीचेकिंग, मार्क्स वेरिफिकेशन, आंसर-शीट की फोटोकॉपी, रीइवेल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए 6 मई से 20 मई 2025 तक आवेदन लिए जाएंगे.

Maharashtra Board 12th Pass Perventage

क्र.सं.स्ट्रीमपास प्रतिशत (%)
1साइंस97.35
2कॉमर्स92.68
3वोकेश्नल83.30
4आर्ट्स80.53

Maharashtra Board HSC Division Wise Result 2025: डिवीजन वाइज रिजल्ट

क्र.सं.डिवीजनपासल प्रतिशत (%)
1कोकण96.74
2कोल्हापूर93.64
3मुंबई92.93
4छत्रपति संभाजीनगर92.24
5अमरावती91.43
6पुणे91.32
7नासिक91.31
8नागपूर90.52
9लातूर89.46

ये भी पढ़ें: NEET Answer Key 2025: नीट आंसर-की में क्यों दिए जाते हैं कोड? जानें इसका रिजल्ट से कनेक्शन और NTA का प्रोसेस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version