Maharashtra SSC Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल, सबसे पहले ऐसे करें चेक

Maharashtra SSC Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं (SSC) का रिजल्ट 13 मई 2025 को जारी होगा. छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in और डिगीलॉकर के जरिए ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. रिजल्ट के साथ पास प्रतिशत और टॉपर्स की जानकारी भी साझा की जाएगी.

By Pushpanjali | May 12, 2025 11:51 AM
an image

Maharashtra SSC Result 2025: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) जल्द ही कक्षा 10वीं यानी सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट 13 मई 2024 को जारी किया जाएगा. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस तारीख की पुष्टि की है.

राज्य शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि रिजल्ट को अब मंगलवार, 13 मई तक टालना पड़ा है, क्योंकि सोमवार, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के कारण अवकाश है. TOI की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह महाराष्ट्र बोर्ड की अब तक की सबसे जल्दी घोषित होने वाली SSC परीक्षा का रिजल्ट होगा. ऐसा इसलिए संभव हुआ है क्योंकि इस साल बोर्ड परीक्षाएं भी सामान्य समय से पहले आयोजित की गई थीं.

कितने छात्रों ने दी थी महाराष्ट्र बोर्ड SSC की परीक्षा ?

महाराष्ट्र एसएससी कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च, 2025 तक आयोजित की गई थी. यह दो पालियों में आयोजित की गई थी – सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक. 2024 और 2023 के पिछले वर्षों में, महाराष्ट्र बोर्ड ने क्रमशः 27 मई और 2 जून को एसएससी कक्षा 10 के परिणाम घोषित किए थे.

कैसे चेक करें महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ?

  • आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Maharashtra SSC Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर और माता का पहला नाम दर्ज करें.
  • “View Result” बटन पर क्लिक करें.
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.

Also Read: Success Story: सिक्योरिटी गार्ड की बेटी ने UPSC में रचा इतिहास, हिन्दी मीडियम से टॉपर, विकास दिव्यकीर्ति भी हुए फैन 

Also Read: MS Dhoni Territorial Army: IPL में कप्तान, टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल! जानिए धोनी की सैलरी और जिम्मेदारी

Also Read: Success Story: परिवार में भरे हुए हैं IAS और IPS, पिता चुनाव आयुक्त, बेटियों के साथ दामादों ने UPSC में गाड़ा झंडा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version