Manoj Kumar Education: मनोज कुमार ने इस टॉप यूनिवर्सिटी से की थी पढ़ाई, जानें स्कूल में क्या था नाम
Manoj Kumar Education: दिग्गज एक्टर, गीतकार, फ़िल्म निर्देशक मनोज कुमार का आज 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. सीने में दर्द होने के कारण उन्हें तुरंत मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो गई. मनोज कुमार जी को दादा साहेब फाल्के, पद्म श्री समेत 8 फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में बतायेंगे मनोज कुमार जी के शैक्षणिक जीवन के बारे में.
By Pushpanjali | April 4, 2025 8:47 AM
Manoj Kumar Education: पूरब और पश्चिम, रोटी कपड़ा और मकान और क्रांति जैसी देशभक्ति फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का आज मुंबई में 87 साल की उम्र में निधन हो गया. कुमार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हो गई. कुमार का जन्म 1937 में ब्रिटिश भारत (अब खैबर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान) के उत्तर-पश्चिम सीमांत प्रांत के एक छोटे से शहर एबटाबाद में हुआ था और उनका नाम हरिकृष्णन गोस्वामी था. 1992 में उन्हें पद्म श्री मिला था. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कितने पढ़े लिखे थे मनोज कुमार.
DU के इस काॅलेज से की पढ़ाई
मशहूर फिल्म अभिनेता मनोज कुमार ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से बीए की डिग्री हासिल की थी. हालांकि उन्हें बचपन से ही एक्टिंग में रुचि थी और वे दिलीप कुमार, अशोक कुमार से काफी प्रेरित थे. बचपन में उनके माता पिता द्वारा उनका नाम हरिकृष्णन गोस्वामी रखा गया था लेकिन बाद में उन्होंने दिलीप कुमार की फिल्म शबनम देखी थी जिसमें दिलीप कुमार के किरदार का नाम मनोज कुमार था, उन्हें से प्रेरित होकर उन्होंने अपना नाम बदलकर मनोज कुमार रख लिया था.
Shri Manoj Kumar ji was a versatile actor, who would always be remembered for making films full of patriotism. Popularly known as ‘Bharat Kumar’ his unforgettable performances in films like ‘Upkaar’, ‘Purab and Paschim’ have enriched our culture and have endeared him to people…
मनोज कुमार की निधन की खबर आने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी एक्स हैंडल पर ट्वीट कर के उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. उनकी मौत की खबर आने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है.