NEET में रैंक कम आई? चिंता छोड़िए, अमेरिका के टॉप मेडिकल कॉलेजों में करें MBBS के लिए आवेदन

MBBS In USA: NEET में कम रैंक आने पर निराश होने की जरूरत नहीं है. अमेरिका की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटीज में MD कोर्स के लिए एडमिशन पाया जा सकता है. जानें कैसे वहां की पढ़ाई भारत से अलग है और वहां के कौन-कौन से कॉलेज बेस्ट माने जाते हैं.

By Pushpanjali | June 16, 2025 8:15 AM
an image

MBBS In USA: भारत में डॉक्टर बनने का सपना लाखों छात्र देखते हैं, लेकिन सीटों की सीमित संख्या और NEET में कट-थ्रोट कॉम्पिटिशन के चलते हर साल कई छात्रों को निराशा हाथ लगती है. ऐसे में विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करना एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आया है. अमेरिका उन चुनिंदा देशों में से एक है, जहां भारतीय छात्र अच्छी मेडिकल शिक्षा और उज्ज्वल करियर की उम्मीद लेकर जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे अमेरिका के टाॅप 10 मेडिकल काॅलेजों के बारे में जहां आप एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

अमेरिका में मेडिकल की पढ़ाई का तरीका अलग

भारत में 12वीं के बाद NEET पास कर MBBS में दाखिला मिलता है. लेकिन अमेरिका में डॉक्टर बनने के लिए पहले चार साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स करना होता है. इस ग्रेजुएशन में बायोलॉजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स जैसे विषयों को शामिल करना फायदेमंद होता है, क्योंकि इसके बाद देना होता है MCAT (Medical College Admission Test).

MCAT के बाद मिलता है MD में दाखिला

MCAT स्कोर के आधार पर छात्र को अमेरिका के मेडिकल कॉलेज में MD (Doctor of Medicine) कोर्स के लिए दाखिला मिलता है. यह कोर्स 4 साल का होता है और भारत के MBBS के बराबर माना जाता है. कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स को इंटरनशिप और रेजिडेंसी मिलती है, जिससे उनका मेडिकल करियर शुरू हो जाता है.

अमेरिका की टॉप-10 मेडिकल यूनिवर्सिटीज

अगर आप अमेरिका में मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो ये टॉप यूनिवर्सिटीज आपके लिए बेस्ट विकल्प हैं:

  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
  • जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी
  • स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी
  • येल यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजेल्स
  • कोलंबिया यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन-एन आर्बर
  • यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन

इन कॉलेजों में एडमिशन के लिए छात्रों को प्रवेश शर्तों और स्कोर का ध्यान रखना जरूरी है.

Also Read: NEET UG 2025 Topper: मोबाइल कवर बेचने वाला रोहित अब बनेगा डॉक्टर, जमशेदपुर के बेटे को खुद अलख पांडे ने आकर दी बधाई

Also Read: NEET UG 2025 Topper List: नीट में बिहार का दबदबा कायम, 80954 छात्र पास, बेतिया के मृणाल को रैंक 4

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version