Medical Colleges in UP with Low Fees: उत्तर प्रदेश के इन मेडिकल कॉलेजों से कम फीस में करें एमबीबीएस

Medical Colleges in UP with Low Fees: अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाया चाहते है, एमबीबीएस की पढ़ाई कर डाक्टर बनने का सपना देख रहे है और उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने की सोच रहे है तो आज हम आपको बताएंगे यूपी के सबसे बेहतर और सस्ते मेडिकल कॉलेज.

By Pranav Aditya | August 4, 2024 4:03 PM
an image

Medical Colleges in UP with Low Fees: भारत के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस सहित अन्य कोर्सेस में दाखिला नीट यूजी की परीक्षा के द्वारा आयोजित की जाती है.नीट परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को रैंक के आधार पर प्रवेश के काउंसलिंग में भाग लेना पड़ता है.आपको बता दें नीट यूजी की काउंसलिंग के अंतर्गत विभिन्न कोटा उपलब्ध है जैसे सेंट्रल और स्टेट कोटा इत्यादि.सेंट्रल कोटा के तहत तकरीबन 15 प्रतिशत सीटों को भरा जाता है, वहीं स्टेट कोटा 85 प्रतिशत सीटों का होता है.हर उम्मीदवार का सपना होता है कि वे भारत जैसे देश के टॉप मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करें.ऐसे में आज हम आपको बताएंगे भारत के बड़े राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश में उपलब्ध सबसे सस्ते और बेहतरीन मेडिकल कॉलेजों के बारे में.

Medical Colleges in UP with Low Fees: यहां देखें यूपी के सबसे सस्ते और अच्छे मेडिकल कॉलेजों के बारे में

1.बनारस हिंदी यूनिवर्सिटी

देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में शुमार बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की गिनती भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में की जाती है. यह कॉलेज जिस तरफ आईआईटी, यूजी कोर्सेस, पीजी कोर्सेस के लिए जानी जाती है कुछ उसी प्रकार बीएचयू मेडिकल की पढ़ाई के लिए प्रसिद्ध और चर्चित संस्थान है.सालाना फीस की बाते करे तो एक साल की फीस लगभग 1.5 लाख रुपये है जो की काफी कम है.

Also Read: RRB recruitment : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड करेगा जूनियर इंजीनियर समेत 7951 पदों पर नियुक्ति, ऐसे करें आवेदन

2.अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

इस यूनिवर्सिटी की गिनती भी मेडिकल की पढ़ाई के लिए देश के टॉप कॉलेजों में होती है. स्टूडेंट्स बेझिजक होकर इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर सकते हैं.सबसे मुख्य बात यह है की यह विश्वविद्यालय मेडिकल की पढ़ाई के लिए बेहतर है साथ ही देश भर में फीस के मामले में यहां कम लागत में मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर सकते है.यह विश्वविधालय उत्तर प्रदेश के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेजों की सूची में भी शामिल है जहां की फीस लगभग 2.2 लाख रुपये है.

3.किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी

यह कॉलेज लखनऊ में स्थित है. इस कॉलेज का नाम भी राज्य के टॉप मेडिकल कॉलेजों में शुमार है.फीस की बात करे तो तकरीबन 2.50 लाख रुपये फीस के तौर पर देने पड़ते हैं.

4.उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस

उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस भी राज्य के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेजों की सूची में जगह बनाई हुई है.इस कॉलेज में एमबीबीएस, बीडीएस सहित यूजी के अन्य कोर्स भी संचालित किए जाते हैं. यहां की फीस लगभग 81000 रुपये तक है.मेडिकल के अलावा आप यहां से बीटेक की पढ़ाई भी कर सकते हैं.

Medical Colleges in UP with Low Fees: एम्स गोरखपुर

एम्स अपने आप एक बड़ा संस्थान है. गोरखपुर स्तिथ एम्स देश दुनिया में अपने शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर प्रसिद्ध है. यहां कि फीस 6100 रुपये है जो की काफी कम है, ऐसे में स्टूडेंट्स यहां से एमबीबीएस, बीडीएस सहित अन्य कोर्सेस की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.

Also Read: MAT August 2024 : मैट एग्जाम से हासिल करें बी स्कूल में एडमिशन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version