Most Educated IAS: भारत के सबसे पढ़े-लिखे IAS अधिकारी कौन? डिग्रियां देख UPSC Toppers भी हैरान
Most Educated IAS: क्या आप जानते हैं भारत के सबसे पढ़े-लिखे IAS अधिकारी कौन हैं? ये हैं डॉ. श्रीकांत जिचकार, जिनके पास 20 से ज्यादा डिग्रियां थीं. उन्होंने 42 एग्जाम पास किए. उनका जीवन हर छात्र के लिए प्रेरणा है कि पढ़ाई में कोई सीमा नहीं होती, बस जुनून चाहिए. आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से.
By Shubham | July 7, 2025 6:00 AM
Most Educated IAS: सफलता के लिए सही दिशा में प्रयास जरूरी है. अगर दृढ़ संकल्प और सच्चे मन से किसी काम में लगा जाए तो आप जो चाहते हैं वो हासिल कर सकते हैं. ऐसा ही कुछ किया है भारत के सबसे पढ़े लिखे आईएएस अधिकारी ने. जब बात सबसे पढ़े-लिखे IAS अधिकारी की हो तो नाम आता है डॉ. श्रीकांत जिचकार का. उन्हें Most Educated IAS Officer of India कहा जाता है. उनकी डिग्रियां देखकर सभी हैरान हो जाते हैं और यही वजह है कि उनका नाम Limca Book of Records में दर्ज है. आइए जानते हैं UPSC Success Story of IAS Shrikant Jichkar की सफलता की कहानी यहां.
शिक्षा का जुनून: 20 से ज्यादा डिग्रियां (Most Educated IAS)
रिपोर्ट्स और रिसर्च के मुताबिक, डॉ. जिचकार एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने 40 से अधिक यूनिवर्सिटी के एग्जाम पास किए थे. उनकी कुछ प्रमुख डिग्रियां इस प्रकार हैं-
MBBS और MD- मेडिकल क्षेत्र में विशेषज्ञता
LLB और LLM-कानून की पढ़ाई
MBA-प्रबंधन में स्नातकोत्तर
MA (10 विषयों में) – समाजशास्त्र, राजनीति, संस्कृत, इतिहास, मराठी, अर्थशास्त्र आदि
D.Litt- डॉक्टरेट स्तर की उपाधि के अलावा वह एक बेहतरीन लेखक, फोटोग्राफर और चित्रकार भी थे.
कब पास की थी यूपीएससी की परीक्षा (Most Educated IAS Officer)
1980 में UPSC परीक्षा पास करके उन्होंने IAS जॉइन किया लेकिन जल्द ही उन्होंने प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देकर राजनीति में कदम रखा. वे महज 26 वर्ष की उम्र में देश के सबसे युवा विधायक (MLA) बने. बाद में वे मंत्री भी रहे और कई सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे.
विरासत और प्रेरणा (UPSC Success Story of IAS Shrikant Jichkar)
2004 में एक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया, लेकिन उनका जीवन आज भी लाखों युवाओं को प्रेरित करता है. Google पर उन्हें आज भी सबसे अधिक सर्च किया जाने वाला शिक्षित IAS अधिकारी माना जाता है.