MP Board 10th Result 2024: 10वीं के रिजल्ट में 5 प्रतिशत की गिरावट, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

MP Board 10th Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं में अनुष्का अग्रवाल ने 495 अंकों के साथ टॉप किया है. ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम एचएस स्कूल, मंडला की अनुष्का अग्रवाल को 495/500 अंक मिले, वहीं 12वीं की परीक्षा में जयंत यादव ने 487 अंकों के साथ टॉप किया है

By Abhishek Anand | April 24, 2024 5:59 PM
an image

Mp board 10th result: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) एमपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 परिणाम 2024 जारी करने की तैयारी हो चुका है. वहीं पिछले वर्षों की तरह, 10वीं कक्षा की परीक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों से बेहतर है. एमपी बोर्ड कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा में 412620 लड़के उपस्थित हुए, जिनमें से 224132 या 54.35 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए. दूसरी ओर, 408871 लड़कियों ने परीक्षा दी और 252943 या 61.88 प्रतिशत ने इसे पास किया है.

एमपी बोर्ड 10वीं में अनुष्का अग्रवाल ने 495 अंकों के साथ टॉप किया है. ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम एचएस स्कूल, मंडला की अनुष्का अग्रवाल को 495/500 अंक मिले, वहीं 12वीं की परीक्षा में जयंत यादव ने 487 अंकों के साथ टॉप किया है.

एमपीबीएसई मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10 के परिणामों का डिवीजन वाइज रिजल्ट की बात करें तो 1st Div से 306996 छात्र, 2nd Div से 180132 और 3rd Div से 9892 छात्र पास किए हैं.

10वीं के परिणाम पिछले साल के मुकाबले अच्छा नहीं रहा है, 10वीं में 3.5 लाख छात्र फेल हुए जबकि 1.15 लाख छात्र सप्लीमेंट्री में फेल हो गए. इस साल एमपी बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 58.10% है, जो पिछले साल की तुलना में 5.19% कम है. मेरिट में कुल 82 विद्यार्थी हैं, जिनमें 37 लड़के और 45 लड़कियां हैं. मंडला के नैनपुर की रहने वाली अनुष्का अग्रवाल ने प्रदेश में शीर्ष स्थान हासिल किया है.

एमपीबीएसई एमपी बोर्ड परिणाम 2024 लाइव एमपी बोर्ड द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष कक्षा 10 के 115839 छात्रों को पूरक श्रेणी में रखा गया है और 358640 छात्र परीक्षा में असफल हो गए हैं.

Also Read: MP Board Result 2024 10th, 12th LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version