MP Board Exam 2025: मध्य प्रदेश प्री बोर्ड परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू, यहां देखिए जरूरी अपडेट्स
MP Board Exam 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो चुकी है. मध्य प्रदेश बोर्ड ने दसवीं कक्षा एवं बारहवीं कक्षा के लिए होने वाली प्री बोर्ड परीक्षा की डेट्स जारी करदी हैं. यह परीक्षाएं 16 जनवरी से 24 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी.
By Shreya Ojha | November 19, 2024 5:24 PM
MP Board Exam 2025: मध्य प्रदेश से 10वीं एवं 12वीं के अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए एक जरूरी सूचना है. एमपी बोर्ड की तरफ से 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के लिए प्री बोर्ड एग्जाम की डेट शीट जारी हो चुकी है. डेट शीट के हिसाब से राज्य भर में कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए प्री बोर्ड परीक्षाएं 16 जनवरी से आयोजित की जाएंगी. दसवीं कक्षा का पहला पेपर हिंदी का होगा वहीं 12वीं कक्षा का पहला पेपर फिजिक्स और इकोनॉमिक्स का होगा. दसवीं कक्षा का अंतिम प्री बोर्ड पेपर 22 जनवरी को और 12वीं कक्षा का अंतिम पेपर 24 जनवरी को संपन्न होगा.
इससे पहले हो चुकी है मुख्य बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट शीट पहले ही जारी कर चुका है छात्र मुख्य परीक्षाओं की डेट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. टाइम टेबल के अनुसार हाईस्कूल की परीक्षाएं 27 फरवरी 2025 से 19 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं का आयोजन 25 फरवरी 2025 से 25 मार्च 2025 तक किया जाएगा.