MP Top Medical Colleges 2025: 12वीं के बाद एमपी के टाॅप मेडिकल काॅलेजों की लिस्ट, NEET से मिलेगा एडमिशन
MP Top Medical Colleges 2025 in Hindi: अगर आप 12वीं के बाद मेडिकल में करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो MP Top Medical Colleges 2025 की लिस्ट आपके लिए मददगार हो सकती है. मध्य प्रदेश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में NEET स्कोर के आधार पर एडमिशन होता है. यहां से MBBS और अन्य मेडिकल कोर्स में शानदार भविष्य की शुरुआत कर सकते हैं.
By Shubham | May 6, 2025 1:12 PM
MP Top Medical Colleges 2025 in Hindi: अगर आपमध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं के छात्र हैं और रिजल्ट आने के बाद मेडिकल की पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए कई शानदार मेडिकल काॅलेज हैं. अगर आप NEET 2025 परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो एमपी के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों के बारे में यहां देख सकते हैं जहां हाई क्वालिटी एजुकेशन, बेहतरीन फैकल्टी और आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको MP के सर्वश्रेष्ठ सरकारी मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट (MP Top Medical Colleges 2025) दे रहे हैं, जहां NEET स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है.
एमपी के टाॅप मेडिकल काॅलेजों की लिस्ट (MP Top Medical Colleges 2025)
एमपी के टाॅप मेडिकल काॅलेजों की लिस्ट (MP Top Medical Colleges 2025) इस प्रकार है-
कॉलेज का नाम
स्थान
स्थापना वर्ष
कोर्स
प्रवेश प्रक्रिया
न्यूनतम योग्यता
महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज, इंदौर
इंदौर
1948
MBBS, MD, MS
NEET UG/PG
12वीं (PCB) + NEET
गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल
भोपाल
1955
MBBS, MD, MS
NEET UG/PG
12वीं (PCB) + NEET
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर
जबलपुर
1955
MBBS, MD, MS
NEET UG/PG
12वीं (PCB) + NEET
गजराजा राजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर
ग्वालियर
1946
MBBS, MD, MS
NEET UG/PG
12वीं (PCB) + NEET
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, रीवा
रीवा
1963
MBBS, MD, MS
NEET UG/PG
12वीं (PCB) + NEET
बंडा मेडिकल कॉलेज, सागर
सागर
2009
MBBS
NEET UG
12वीं (PCB) + NEET
रत्ना राजेंद्र मेडिकल कॉलेज, विदिशा
विदिशा
2018
MBBS
NEET UG
12वीं (PCB) + NEET
बड़वानी मेडिकल कॉलेज
बड़वानी
2018
MBBS
NEET UG
12वीं (PCB) + NEET
कटनी मेडिकल कॉलेज
कटनी
2021
MBBS
NEET UG
12वीं (PCB) + NEET
छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
छिंदवाड़ा
2019
MBBS
NEET UG
12वीं (PCB) + NEET
नोट- इन काॅलेजों में एडमिशन से पहले छात्र पूरी जानकारी काॅलेजों की ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं.