Mrs Bihar 2025 Education: मिसेज बिहार बनीं ऐश्वर्या राज, डिग्रियां जानकर हो जाएंगे हैरान

Mrs Bihar 2025 Education: भोजपुर जिले के तरारी से भाजपा विधायक विशाल प्रशांत की पत्नी ऐश्वर्या राज इन दिनों सुर्खियों में हैं. एश्वर्या राज ने मिसेज बिहार 2025 का खिताब अपने नाम किया है. 24 वर्षीय ऐश्वर्या राज की जिंदगी एक साधारण लड़की की तरह शुरू जरूर हुई, लेकिन उनके सपनों की उड़ान बेहद खास रही.

By Ravi Mallick | June 18, 2025 10:43 AM
an image

Mrs Bihar 2025 Education: राजनीति की पृष्ठभूमि से आने वाली ऐश्वर्या राज ने जीत का ताज अपने सिर सजाया. भोजपुर जिले के तरारी से भाजपा विधायक विशाल प्रशांत की पत्नी ऐश्वर्या राज ने मिसेज बिहार 2025 (Mrs Bihar 2025 Aishwarya Raj) का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. ऐश्वर्या राज की खूबसूरती के साथ-साथ उनकी पढ़ाई और डिग्रियां भी काफी चर्चा में है.

ऐश्वर्या राज के ससुर सुनील पांडेय 4 बार विधायक रह चुके हैं. उनके बेटे विशाल प्रशांत ने हाल ही में एक उपचुनाव में जीत हासिल कर पहली बार विधानसभा में प्रवेश किया है. आइए ऐश्वर्या राज के एजुकेशन और डिग्रियों पर नजर डालते हैं.

Mrs Bihar 2025 Aishwarya Raj Education: ऐश्वर्या राज की डिग्रियां

पटना में स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली का रुख किया. दिल्ली यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से ग्रेजुएशन करना उनके लिए पहला बड़ा मुकाम था. उन्होंने न सिर्फ अकादमिक रूप से खुद को साबित किया, बल्कि फाइनेंस जैसे चुनौतीपूर्ण विषय में मास्टर्स की डिग्री लेकर अपने करियर की नींव और भी मजबूत कर ली.

उनकी लगन और मेहनत का नतीजा यह रहा कि पढ़ाई पूरी होते ही उन्हें एक प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने का मौका मिला. ऐश्वर्या ने इस अवसर को दोनों हाथों से थामा और अपने प्रोफेशनल जीवन की शुरुआत सफलतापूर्वक की.

नामी एयरलाइंस में चयन

करियर की शुरुआत में ही ऐश्वर्या ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से यह साबित कर दिया था कि वह बड़ी ऊंचाइयों तक जा सकती हैं. इस दौरान उन्हें एक नामी एयरलाइंस में भी चयन का अवसर मिला. यह मौका उनके लिए सपनों की उड़ान जैसा था. खुद को आसमान में उड़ता देखने का सपना हर किसी का होता है, और ऐश्वर्या उसके बेहद करीब थीं.

लेकिन जिंदगी हमेशा सीधी राह पर नहीं चलती. शादी के फैसले ने उनके करियर को एक नया मोड़ दे दिया. उन्होंने अपने परिवार और रिश्तों को प्राथमिकता देते हुए उस सुनहरे अवसर को छोड़ दिया. यह फैसला आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने दिल से इसे स्वीकार किया.

नए रास्तों की खोज और खुद की पहचान

ऐश्वर्या ने यह साबित कर दिया कि सपनों की राह सिर्फ ऑफिस की कुर्सी या हवाई जहाज तक ही सीमित नहीं होती. उन्होंने शादी के बाद भी खुद को एक नए सिरे से खोजने का निर्णय लिया. अब वह अपने ज्ञान, अनुभव और स्किल्स का इस्तेमाल कर रही हैं ताकि दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा बन सकें.

ऐश्वर्या की कहानी उन तमाम लड़कियों के लिए एक मिसाल है जो शादी या पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते अपने करियर को छोड़ देती हैं. उनका सफर यह दिखाता है कि अगर हौसले मजबूत हों, तो हर मोड़ पर एक नया रास्ता निकल सकता है.

ये भी पढ़ें: सफलता के लिए Time Management जरूरी, सलोनी ने UPSC में गाड़ा झंडा, IAS Aspirant के लिए कही ये बात

यह भी पढ़ें- Success Story: ‘पापा मैं बोझ नहीं’… ये कहने वाली बेटी UPSC टॉपर, रुला देगी इस IAS की ‘तपस्या’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version