फॉरेंसिक साइंस की करनी है पढ़ाई NFSU में ले सकते हैं प्रवेश

National Forensic Sciences University Admission 2024: फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई करानेवाले देश के प्रमुख संस्थान नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी ने फॉरेंसिक साइंस एवं अन्य कई विषयों के विभिन्न इंटीग्रेटेड, मास्टर एवं पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू किये हैं. जानें कोर्सेज व प्रवेश प्रक्रिया के बारे में ….

By Preeti Singh Parihar | March 20, 2024 5:58 AM
an image

आप अगर फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) में अपनी पसंद के कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. गुजरात के गांधीनगर में स्थित फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई करानेवाला यह विश्वविद्यालय भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत संचालित राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है. इसके कैंपस गांधीनगर समेत दिल्ली, त्रिपुरा, गोवा, भोपाल, पुणे, गुवाहाटी, मणिपुर, धारवाड़ में भी हैं.

कोर्स, जिनमें ले सकते हैं प्रवेश

स्कूल ऑफ फॉरेंसिक साइंस : यह स्कूल एमएससी फॉरेंसिक साइंस, एमएससी फॉरेंसिक बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी मल्टीमीडिया फॉरेंसिक, एमए मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, बीएससी-एमएससी फॉरेंसिक साइंस, पीजी डिप्लोमा फिंगरप्रिंट साइंस, पीजी डिप्लोमा फॉरेंसिक डॉक्यूमेंट एग्जामिनेशन, पीजी डिप्लोमा क्राइम सीन मैनेजमेंट, पीजीडी डीएनए फॉरेंसिक, पीजीडी फॉरेंसिक जर्नलिज्म पीजीडी फॉरेंसिक बैलिस्टिक कोर्स संचालित करता है.

स्कूल ऑफ मेडिको-लीगल स्टडीज : यहां से एमएससी टॉक्सिकोलॉजी, पीजीडी ह्यूमैनिटेरियन फॉरेंसिक, पीजीडी डिजास्टर विक्टिम आइडेंटिफिकेशन, डिप्लोमा फॉरेंसिक आर्कियोलॉजी कोर्स कर सकते हैं.

स्कूल ऑफ साइबर सिक्योरिटी एंड डिजिटल फॉरेंसिक्स : यह स्कूल साइबर सिक्योरिटी/ डिजिटल फॉरेंसिक्स एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी में एमएससी, साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन/ सेमीकंडक्टर सिक्योरिटी एंड फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन में पीजी डिप्लोमा करने का विकल्प देता है.

स्कूल ऑफ पुलिस साइंस एंड सिक्योरिटी स्टडीज : यह स्कूल होमलैंड सिक्योरिटी में एमएससी, पुलिस एंड सिक्योरिटी स्टडीज में एमए, सिक्योरिटी स्टडीज में पीजी डिप्लोमा, कैनाइन फॉरेंसिक्स में डिप्लोमा कोर्स संचालित करता है.

स्कूल ऑफ बिहेवियरल फॉरेंसिक्स : न्यूरोसाइकोलॉजी/ क्लीनिकल साइकोलॉजी/ फॉरेंसिक साइकोलॉजी में एमएससी, क्रिमिनोलॉजी में बीए-एमए/ एमए, साइबर साइकोलॉजी/ इन्वेस्टिगेटिव साइकोलॉजी में पीजी डिप्लोमा कर सकते हैं. अन्य कई कोर्स हैं, जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

जानें जरूरी योग्यता
बीएससी-एमएससी कोर्स में प्रवेश के लिए कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ साइंस (फिजिक्स/ केमिस्ट्री/ बायोलॉजी/ मैथमेटिक्स) में बारहवीं पास होना आवश्यक है. मास्टर कोर्सेज में प्रवेश के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है. कोर्स के अनुसार योग्यता के बारे में जानने के लिए यह लिंक देखें- https://beta.nfsu.ac.in/data/pdfs/admission/Eligibility%20Criteria_2024-25.pdf

एंट्रेंस से मिलेगा एडमिशन

एनएफएसयू के कोर्सेज में प्रवेश के लिए छात्रों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित नेशनल फॉरेंसिक एडमिशन टेस्ट (एनएफएटी)-2024 देना होगा. यह बहुविकल्पीय प्रश्नों पर केंद्रित कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. कोर्स के अनुसार टेस्ट पैटर्न एवं पाठ्यक्रम के बारे में जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.

ऐसे करें आवेदन


संस्थान की वेबसाइट nfsu.ac.in/admission से ऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन करें.
अंतिम तिथि : 10 मई, 2024.
विवरण देखें : https://beta.nfsu.ac.in/data/pdfs/admission/NFSU%20Admission%202024-25.pdf

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version