National science day 2024: जानें 28 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

National science day 2024: भारत सरकार ने 1986 में सीवी रमन के इस महान आविष्कार के सम्मान में तय किया कि हर वर्ष 28 फरवरी का दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के तौर पर मनाया जाएगा. पहला राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी, 1987 को मनाया गया था.

By Neha Singh | February 28, 2024 2:56 PM
an image

National science day 2024: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया भारत के महान वैज्ञानिक डॉ. सीवी रमन की रमन इफेक्ट खोज को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 28 फरवरी को देश में जाता है.इसी दिन सर सीवी रमन ने रमन इफेक्ट की खोज की घोषणा की थी. हर साल ये दिन अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है.इस दिन को मनाने का मकसद विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति जागरूक करना है. इस दिन कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन स्कूल और कॉलेजों में किया जाता है.हर साल इस दिन को थीम बेस्ड मनाया जाता है. इस साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 की थीम ‘विकसित भारत के लिए भारतीय स्वदेशी प्रौद्योगिकी’तय की गई है. पहली बार इसे 1987 में मनाया गया था. 28 फरवरी ही वह दिन है जब दुनिया भर में प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन ने अपनी खोज रमन इफेक्ट की घोषणा की थी. इस खोज के लिए उन्हें 1930 में नोबल पुरस्कार मिला था. भारत सरकार ने 1986 में सीवी रमन के इस महान आविष्कार के सम्मान में तय किया कि हर वर्ष 28 फरवरी का दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के तौर पर मनाया जाएगा.

Also Read: JEE MAINS PAPER 2 RESULT 2024: आज जारी हो सकते हैं जेईई मेंस पेपर 2 के नतीजे, ऐसे कर सकेंगे चेक

Also Read: National Science Day 2024: क्या है रमन इफैक्ट? पढ़े 28 फरवरी को ही क्यों मनाया है जाता है राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version