NEET PG 2025: एडमिशन के नाम पर हो सकती है ठगी, NBEMS ने दी अहम जानकारी

NEET PG 2025 के उम्मीदवारों को NBEMS ने एडमिशन फ्रॉड से सतर्क रहने की सलाह दी है. फर्जी कॉल्स, मैसेज और ईमेल से दूर रहें. NBEMS की ओर से जारी नोटिस में बताया गया कि सही जानकारी केवल उनकी वेबसाइट और QR कोड से ही मिलेगी.

By Pushpanjali | July 15, 2025 2:54 PM
an image

NEET PG 2025: NEET-PG 2025 की परीक्षा अगस्त में होनी है, लेकिन इसके पहले ही कुछ फर्जी लोग एक्टिव हो गए हैं. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने एक जरूरी नोटिस जारी कर छात्रों और अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

ईमेल, SMS और सोशल मीडिया पर फैल रही हैं अफवाहें

NBEMS ने कहा है कि कुछ लोग छात्रों को ईमेल, SMS और सोशल मीडिया के जरिए झूठी जानकारी दे रहे हैं. वे खुद को NBEMS का प्रतिनिधि बताकर परीक्षा में मदद या सीधे एडमिशन दिलाने का वादा कर रहे हैं. ये सब पूरी तरह फर्जी हैं.

NBEMS का साफ निर्देश

NBEMS ने अपने नोटिस में कहा है कि वे कभी भी किसी को ईमेल, कॉल या मैसेज के जरिए परीक्षा में मदद करने की बात नहीं कहते. उनकी सभी आधिकारिक सूचनाएं केवल NBEMS की वेबसाइट natboard.edu.in पर ही मिलती हैं.

QR कोड से करें जांच

बोर्ड ने बताया है कि जुलाई 2020 के बाद से सभी आधिकारिक नोटिस में QR कोड दिया जाता है. छात्र इसे स्कैन करके सीधे वेबसाइट पर असली नोटिस देख सकते हैं. इसके अलावा NBEMS का WhatsApp चैनल भी है, जिसे फॉलो कर छात्र सही जानकारी पा सकते हैं.

अगर लगे कुछ गलत, तो तुरंत करें शिकायत

NBEMS ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति आपसे संपर्क करके परीक्षा में मदद या पेपर दिलाने की बात करता है, तो तुरंत इसकी शिकायत करें.

  • NBEMS को ईमेल करें: reportumc@natboard.edu.in
  • नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज करें रिपोर्ट

सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव

NBEMS ने साफ कहा है कि फर्जी वादों और झूठी सूचनाओं से छात्र भ्रमित न हों. परीक्षा की तैयारी पूरी ईमानदारी से करें और हर सूचना को केवल आधिकारिक स्रोत से ही जांचें. सतर्क रहना ही सुरक्षित रहना है.

Also Read: Sarkari Naukri: AIIMS पटना में बंपर वैकेंसी! सीनियर रेजिडेंट के 152 पदों पर निकली भर्ती

Also Read: BPSC Success Story: इंटरव्यू के लिए कपड़े खरीदने के नहीं थे पैसे, जानें बिहार के राहुल कुमार का कल्याण पदाधिकारी बनने का सफर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version