नीट पीजी का कॉन्टेंट कर रहे हैं Viral तो हो जाएं सावधान, NBEMS ने दी Warning

NBEMS Warning: NBEMS ने नीट पीजी परीक्षा के छात्रों को बड़ा निर्देश दिया है. इस निर्देश के तहत यदि कोई छात्र परीक्षा से जुड़ी सामग्री किसी के साथ या सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. साथ ही छात्रों को कई जरूरी बातें बताई हैं. पढ़ें पूरी खबर-

By Shambhavi Shivani | August 4, 2025 11:26 AM
an image

NBEMS Warning: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) की ओर से नीट पीजी परीक्षा 3 अगस्त को देशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. नीट पीजी परीक्षा का रिजल्ट 3 सितंबर को जारी किया जाएगा. हालांकि, आंसर की इस बीच जारी की जा सकती है. इस बीच NBEMS ने स्टूडेंट्स को बड़ा निर्देश दिया है. यदि कोई छात्र परीक्षा से जुड़ी सामग्री किसी के साथ या सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. साथ ही ऐसे स्टूडेंट्स की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. 

NBEMS Warning: नीट का कॉन्टेंट शेयर करने से बचें

NBEMS ने छात्रों को निर्देश दिया है कि कोई भी छात्र अगर NEET PG परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी को पूरी तरह से या आंशिक रूप से मौखिक या लिखित या इलेक्ट्रॉनिक में से किसी भी माध्यम से शेयर करने या प्रकाशित करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. NBEMS ने कहा कि इस परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी दोस्तों, परिवार या रिश्तेदारों से ऑनालइन या सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर नहीं की जानी.

NEET PG Exam 2025: करीब 300 शहरों में हुई थी परीक्षा

नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 301 शहरों और 1052 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था. इसमें 2.42 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए. परीक्षा केंद्रों पर साइबर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब 300 साइबर कमांडो तैनात किए जाने की जानकारी है. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाए गए थे. सभी परीक्षा केंद्र पर CCTV निगरानी थी. 

परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम (प्वॉइंटर्स में देखें) 

  • परीक्षा केंद्रों पर साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगभग 300 साइबर कमांडो तैनात किए गए
  • सभी केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाए गए थे, ताकि कोई इलेक्ट्रॉनिक संचार न हो सके
  • परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर CCTV निगरानी की व्यवस्था थी

सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर करें भरोसा

दरअसल, नीट पीजी परीक्षा का बड़ा महत्व है. लेकिन इसके नाम पर बड़ी ठगी भी होती है. हाल ही में नोएडा और कोटा से ऐसे दो मामले आए हैं, जहां नीट पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों और उनके परिवारों से लाखों रुपये ऐंठ लिए गए. ऐसे में छात्रों को सर्तक रहने की जरूरत है. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अन्य किसी भी वेबसाइट पर जानकारी के लिए भरोसा न करें. अगर कोई खुद का कनेक्शन बड़े अधिकारी से बताता है तो उस पर भरोसा न करें. किसी पर भी शक होने पर पुलिस से संपर्क करें. 

यह भी पढ़ें- UPSC Mains 2025 Exam Tips: राइटिंग प्रैक्टिस, हर दिन एक सवाल, UPSC मेन्स सफलता की गारंटी

यह भी पढ़ें- NEET Success Story: न स्कूल न इंटरनेट…फिर भी NEET में 261 रैंक, भावुक कर देगी इस आदिवासी लड़के की कहानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version