NCERT: क्या बारहवीं बोर्ड परीक्षा में जुड़ेंगे कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं के अंक, यहां से जानें

NCERT: एनसीईआरटी ने प्रस्ताव दिया है की बारहवीं बोर्ड परीक्षा में अब कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं के मार्क्स को भी वेटेज दिया जाए, यहां देखें खबर डिटेल में.

By Pranav Aditya | August 28, 2024 3:07 PM
an image

NCERT: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के द्वारा कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा लिए एक नया इवैल्यूएशन मॉडल प्रस्तावित किया गया है, इस मॉडल के मुताबिक कक्षा 9 से लेकर कक्षा 11 तक के छात्रों के द्वारा प्राप्त किए गए अंको को शामिल किया जाएगा.साथ ही इस नए मॉडल के तहत वोकेशन और स्किल बेस्ड ट्रेनिंग को भी बढ़ावा दिया जाएगा.आपको बता दें एनसीईआरटी के द्वारा प्रस्तावित यह रिपोर्ट 32 बोर्डो के साथ विचार विमर्श करने के बाद तैयार की गई है जिसमें तकरीबन एक साल का समय लगा है.

यहां देखें बोर्ड परीक्षा में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं के अंको का वेटेज

NCERT की नई संस्था “परख” के द्वारा एक्वीवैलेन्स ऑफ बोर्ड्स रिपोर्ट तैयार जारी की गई है, जिसे जून 2024 में शिक्षा मंत्रालय को सौंप दी गई.एनसीईआरटी की संस्था परख ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत देश के सभी बोर्ड्स को एक समान स्तर पर लाने के लिए यह रिपोर्ट तैयार की है.इस रिपोर्ट के माध्यम से यह प्रस्ताव रखा गया है कि नए इवैल्यूएशन मॉडल के तहत कक्षा 12वीं के बोर्ड परिणाम में कक्षा 11वीं के अंकों का 25 प्रतिशत वेटेज होगा. वही कक्षा 10वीं के अंकों का 20 प्रतिशत और कक्षा 9वीं के अंकों का 15 प्रतिशत वेटेज दिया जाना चाहिए. बाकी बचे हुए 40 फीसदी अंक बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए होंगे.

Also Read: Career Opportunities After Passing Gate Exam इन क्षेत्रों में है बेहतर करियर, यहां देखें डिटेल्स

NCERT: दो तरह के होंगे असेसमेंट

इवैल्यूएशन को फॉर्मेटिव और समेटिव दो सेक्शंस में बांटा जाएगा. कक्षा 9वीं के अंको में 70 फीसदी फॉर्मेटिव और 30 फीसदी समेटिव होगा वही 10वीं में 50 फीसदी समेटिव और 50 फीसदी फर्मेटिव होगा. क्लास 11वीं की बात करें तो इसमें 40 फीसदी फॉर्मेटिव और 60 फीसदी समेटिव होगा.कक्षा बारहवीं बोर्ड में 30 फीसदी फॉर्मेटिव और 70 फीसदी के लिए समेटिव असेसमेंट होगा.

NCERT: स्किल बेस्ड ट्रेनिंग को मिलेगा बढ़ावा

NCERT की यह रिपोर्ट वोकेशनल और स्किल बेस्ड ट्रेनिंग को भी महत्व देने की बात करता है.नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 (NEP 2020) के तहत होलिस्टिक लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए डेटा मैनेजमेंट, कोडिंग, एप्लिकेशन डेवलपमेंट, AI, म्यूजिक, आर्ट्स और क्राफ्ट्स स्किल बेस्ड कोर्सेस को बढ़ावा देने के साथ अनिवार्य करने का प्रस्ताव भी रिपोर्ट में शामिल हैं.

Also Read: UPSC REPORT: सिविल सर्विसेस परीक्षा में सबसे ज्यादा इस उम्र के उम्मीदवारों को मिलती है सफलता, देखें डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version