NDA, NA & CDS-II, 2025 : ऑफिसर के तौर पर सेना में हों शामिल, 859 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन

नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी परीक्षा-II एवं कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन-II के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अलग-अलग पेपर पैटर्न वाली ये परीक्षाएं भारतीय पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों को सेना में ऑफिसर बनने का अवसर प्रदान करती हैं. जानें एनडीए, एनए एवं सीडीएस-II के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से...

By Prachi Khare | June 5, 2025 1:00 PM
an image

NDA, NA & CDS-II, 2025 : यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) ने सेना में करियर बनाने का इरादा रखनेवाले युवाओं से नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) एवं नेवल एकेडमी (एनए) एग्जामिनेशन (II), 2025 में शामिल होने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस बार एनडीए व एनए परीक्षा-II के माध्यम से 406 पद भरे जायेंगे. सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर कमीशन प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी थल सेना में लेफ्टिनेंट, नौसेना में सब लेफ्टिनेंट एवं वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर करियर शुरू कर सकेंगे.

विंग के अनुसार निर्धारित रिक्तियां

आर्मी : 208 पद (महिलाओं के 10 पद सहित)
नेवी : 42 पद (शामिल हैं महिलाओं के 5 पद)
एयर फोर्स : फ्लाइंग के 92 (महिलाओं के 2)
ग्राउंड ड्यूटी (टेक) के 18 (महिलाओं के 2)
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक) 10 (महिलाओं के 2)
नेवल एकेडमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) : 36 पद (महिलाओं के 4)

आप कर सकते हैं आवेदन

अविवाहित भारतीय पुरुष एवं महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. एनडीए की आर्मी विंग के लिए 12वीं एवं वायु सेना और नौसेना विंग और भारतीय नौसेना अकादमी में 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों सहित 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है. उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी, 2007 के पहले और 1 जनवरी, 2010 के बाद न हुआ हो.

इसे भी पढ़ें : Career in AI : नॉन-कोडिंग छात्रों के लिए भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में हैं जॉब के मौके

परीक्षा का पैटर्न

एनडीए व एनए-II, 2025 की लिखित परीक्षा 900 अंकों की होगी, साथ ही 900 अंक का एसएसबी टेस्ट/इंटरव्यू होगा. लिखित परीक्षा में मैथमेटिक्स का 300 एवं जनरल एबिलिटी का 600 अंक का पेपर होगा. दोनों पेपर में सिर्फ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को एसएसबी के लिए बुलाया जायेगा. एसएसबी के दो चरण होंगे. पहले चरण में बुद्धिमता परीक्षण, पिक्चर परसेप्शन एवं डिस्क्रिप्शन टेस्ट होगा. दूसरे में अभ्यर्थी को इंटरव्यू, ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर टास्क, साइकोलॉजी टेस्ट का सामना करना होगा.

सीडीएस-II के लिए करें आवेदन, भरे जायेंगे 453 पद

कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (सीडीएस-II), 2025 के माध्यम से 453 पदों पर भर्ती की जायेगी. चयनित उम्मीदवारों को इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून में 100, इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला में 26, एयर फोर्स एकेडमी, हैदराबाद में 32, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (मद्रास) में एएससी पुरुष (एनटी) में 276 एवं ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (मद्रास) में एएससी महिला (एनटी) में 19 पदों के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा.
आवेदन के लिए योग्यता : इंडियन मिलिट्री एकेडमी और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई के लिए स्नातक होना चाहिए. इंडियन नेवल एकेडमी के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री, एयर फोर्स एकेडमी के लिए डिग्री (10+2 फिजिक्स एवं मैथ्स के साथ) या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया : इंडियन मिलिट्री एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी एवं एयर फोर्स एकेडमी में प्रवेश के लिए इंग्लिश, जनरल नॉलेज, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स से 100-100 अंक (कुल 300 अंक) का पेपर देना होगा, वहीं ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में प्रवेश के लिए इंग्लिश व जनरल नॉलेज का 100-100 अंक (कुल 200) अंक का पेपर देना होगा. सभी विषयों के पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों पर आधारित होंगे.

सितंबर में होगी परीक्षा

एनडीए व एनए-II एवं सीडीएस-II, 2025 परीक्षा 14 सितंबर, 2025 को आयोजित की जायेगी.
ऐसे करें आवेदन : 17 जून, 2025 शाम 6 बजे से पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
विस्तार से जानने के लिए देखें : https://upsconline.nic.in/cetSchedule

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version