Neeraj Chopra Education in Hindi: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में नया इतिहास रच दिया. उन्होंने 90.23 मीटर भाला फेंककर न सिर्फ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 90 मीटर पार करने वाले पहले भारतीय भी बन गए. हालांकि वे इस थ्रो के बावजूद जर्मनी के जूलियन वेबर (91.06 मीटर) के बाद दूसरे स्थान पर रहे.
16 मई 2025 की शाम भारत के लिए गर्व का पल लेकर आई. नीरज की यह जीत सिर्फ मैदान की नहीं थी, बल्कि उस युवा की थी जिसने गांव से निकलकर पढ़ाई, अनुशासन और मेहनत को अपना हथियार बनाया. नीरज ने साबित कर दिया कि सपनों को सच करने के लिए जज्बा ही काफी है.
आज हम जानते हैं कि कैसे हरियाणा के छोटे से गांव से निकलकर नीरज ने न केवल ओलंपिक में देश को पहला एथलेटिक्स गोल्ड दिलाया, बल्कि पढ़ाई में भी कभी पीछे नहीं हटे.
Neeraj Chopra Education: कहां से की पढ़ाई?
नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत जिले के खांद्रा गांव में हुआ. बचपन में वो मोटे थे और साथी बच्चों के मज़ाक से परेशान होकर जिम जाने लगे. यहीं पहली बार उन्होंने भालाफेंक (Javelin Throw) को देखा और दिलचस्पी जागी.
शिक्षा की शुरुआत भारतीय विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल, पानीपत से हुई. बाद में उन्होंने पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भालाफेंक की ट्रेनिंग शुरू की और साथ ही पढ़ाई भी जारी रखी.
कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से की. खेल और पढ़ाई में संतुलन बनाए रखते हुए नीरज ने 2021 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU), जालंधर से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री पूरी की.
Neeraj Chopra Doha Diamond League 2025: कब-कब, कहां-कहां जीते नीरज?
नीरज चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में पोलैंड में विश्व जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर की, जहां उन्होंने अंडर-20 विश्व रिकॉर्ड भी बनाया. इसके बाद उन्होंने 2017 में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप (भुवनेश्वर) में गोल्ड, 2018 में गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल और जकार्ता एशियाई खेल में भी स्वर्ण पदक जीता.
उनका सबसे बड़ा पल 2021 टोक्यो ओलंपिक में आया, जब उन्होंने 87.58 मीटर की फेंक के साथ भारत को एथलेटिक्स में पहला ओलंपिक गोल्ड दिलाया. इसके बाद भी उन्होंने 2022 में ज्यूरिख डायमंड लीग जीती, और 2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (बुडापेस्ट), 2023 एशियाई खेल (हांगझोउ), 2024 डायमंड लीग (लुसाने, ब्रुसेल्स) में शानदार प्रदर्शन किया. 2025 दोहा डायमंड लीग में उन्होंने 90.23 मीटर भाला फेंककर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना डाला. (Neeraj Chopra 90.23m Javelin Throw)
पढ़ें: पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले एयर मार्शल भारती, झारखंड के इस स्कूल से की है पढ़ाई
कौन-कौन से सम्मान मिले?
नीरज की मेहनत और देश के लिए लाए गए स्वर्ण पदकों के लिए उन्हें कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा गया है. 2018 में अर्जुन पुरस्कार, 2020 में विशिष्ट सेवा पदक, 2021 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार, और 2022 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया. हाल ही में 13 मई 2025 को उन्हें प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि दी गई है, जो उनके खेल और फौज दोनों में दिए योगदान को मान्यता देती है. (Neeraj Chopra Army Officer Rank)
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक