NEET MDS 2024: नीट एमडीएस की परीक्षा कल, देखें पैटर्न और जरूरी जानकारियां

NEET MDS 2024: नीट एमडीएस परीक्षा के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा NEET MDS 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक ली जाएगी.

By Neha Singh | May 15, 2024 11:41 AM
feature

NEET MDS 2024: नीट एमडीएस परीक्षा के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा NEET MDS 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार एनईईटी एमडीएस परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in. से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. नीट एमडीएस परीक्षा 18 मार्च को देशभर में आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक ली जाएगी. इसके लिए प्रवेश 45 मिनट पहले से शुरू हो जाएगा.

NEET MDS 2024: ऐसे करें डाउनलोड

  • एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध NEET MDS एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
  • सबमिट पर क्लिक करें
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा.
  • एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें.
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

NEET MDS 2024: निगेटिव मार्किंग

18 मार्च, 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. कंप्यूटर आधारित परीक्षा एक दिन और एक सत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए 25% नकारात्मक अंकन होगा. बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा.

NEET MDS 2024: महत्वपूर्ण डेट्स

  • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 11 मार्च
  • एडमिट कार्ड रिलीज डेट- 16 मार्च
  • परीक्षा तिथि- 18 मार्च
  • रिजल्ट डेट- 18 अप्रैल

NEET MDS 2024: एग्जाम पैटर्न

NEET MDS की परीक्षा को दो भाग में बांटा गया है. भाग 1 और भाग 2 के लिए अलग-अलग प्रश्न पूछे जाएंगे. भाग 1 में कुल 100 और भाग 2 में 140 प्रश्न पूछे जाएगें. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है. हर सही जवाब के लिए 4 अंक मिलेंगे और गलत जवाब के लिए 1 अंक काटे जाएंगे. परीक्षा के सारे प्रश्न एमसीक्यू यानि मल्टिपल आंसर क्वेश्चन फार्म में होंगे. पेपर कुल 3 घंटे का होगा. परीक्षा के बारे में सारी जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in से ले सकते हैं.

Also Read: JEE Mains 2024: परीक्षा हॉल में टाइम मैनेजमेंट सबसे महत्वपूर्ण, विशेषज्ञ से जानें अंतिम 15 दिनों में कैसे हो मेंस परीक्षा के लिए फुल रेडी

Also Read: NEET MDS 2024: नीट एमडीएस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, 18 मार्च को ही होगी परीक्षा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version