NEET MDS 2024: निगेटिव मार्किंग
18 मार्च, 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. कंप्यूटर आधारित परीक्षा एक दिन और एक सत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए 25% नकारात्मक अंकन होगा। बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
NEET MDS 2024: ऐसे करें डाउनलोड
- एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध NEET MDS एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
- सबमिट पर क्लिक करें
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा.
- एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें.
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
NEET MDS 2024: महत्वपूर्ण डेट्स
- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 11 मार्च
- एडमिट कार्ड रिलीज डेट- 15 मार्च
- परीक्षा तिथि- 18 मार्च
- रिजल्ट डेट- 18 अप्रैल
NEET MDS 2024: एग्जाम पैटर्न
NEET MDS की परीक्षा को दो भाग में बांटा गया है. भाग 1 और भाग 2 के लिए अलग-अलग प्रश्न पूछे जाएंगे. भाग 1 में कुल 100 और भाग 2 में 140 प्रश्न पूछे जाएगें. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है. हर सही जवाब के लिए 4 अंक मिलेंगे और गलत जवाब के लिए 1 अंक काटे जाएंगे. परीक्षा के सारे प्रश्न एमसीक्यू यानि मल्टिपल आंसर क्वेश्चन फार्म में होंगे. पेपर कुल 3 घंटे का होगा. परीक्षा के बारे में सारी जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in से ले सकते हैं.
Also Read: NEET MDS 2024: नीट एमडीएस पर आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला, 18 मार्च को होनी है परीक्षा
Also Read:NEET UG 2024: नीट यूजी के लिए कल तक कर सकते हैं आवेदन, 18 से 20 मार्च तक खुलेगा ऑनलाइन करेक्शन विंडो