NEET MDS 2024: आज बंद हो जाएगी नीट एमडीएस के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो, फटाफट ऐसे करें अप्लाई
NEET MDS 2024: NEET MDS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा इस डायरेक्ट लिंक से भी क्लिक करके आप अप्लाई कर सकते हैं. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 मार्च को जारी किया जा सकता है.
By Neha Singh | March 11, 2024 12:32 PM
NEET MDS 2024: नीट एमडीएस के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 11 मार्च है. जो भी उम्मीदवार इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वो NEET MDS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा इस डायरेक्ट लिंक से भी क्लिक करके आप अप्लाई कर सकते हैं. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 मार्च को जारी किया जा सकता है. यह परीक्षा नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) द्वारा ली जाती है. उम्मीदवारों को सही विवरण ही भरने होंगे क्योंकि एक बार रजिस्ट्रेशन बंद होने पर एप्लीकेशन में सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा.
NEET MDS 2024: एग्जाम पैटर्न
NEET MDS की परीक्षा को दो भाग में बांटा गया है. भाग 1 और भाग 2 के लिए अलग-अलग प्रश्न पूछे जाएंगे. भाग 1 में कुल 100 और भाग 2 में 140 प्रश्न पूछे जाएगें. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है. हर सही जवाब के लिए 4 अंक मिलेंगे और गलत जवाब के लिए 1 अंक काटे जाएंगे. परीक्षा के सारे प्रश्न एमसीक्यू यानि मल्टिपल आंसर क्वेश्चन फार्म में होंगे. पेपर कुल 3 घंटे का होगा. परीक्षा के बारे में सारी जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in से ले सकते हैं.
NEET MDS 2024: ऐसे करें अप्लाई
NEET MDS की आधिकारिक वेबसाइट – natboard.edu.in पर जाएं.
लॉगिन क्रेडेंशियल पूरा भरें
पूरा विवरण भरें जिसमें शैक्षणिक और व्यक्तिगत योग्यता शामिल हो
इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
आवेदन शुल्क जमा करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें.