NEET PG 2024 ADMIT CARD कल होगा जारी, यहां से करें डाउनलोड
NEET PG 2024 ADMIT CARD: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज के द्वारा कल यानी 8 अगस्त 2024 गुरुवार के दिन नीट पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया जाएगा.उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
By Pranav Aditya | August 8, 2024 9:24 AM
NEET PG 2024 ADMIT CARD: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज के द्वारा कल यानी 8 अगस्त 2024 गुरुवार के दिन नीट पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया जाएगा.ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने इस साल की नीट पीजी परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. नीट परीक्षा रविवार 11 अगस्त को आयोजित होने वाली है. 31 जुलाई को नीट पीजी परीक्षा के लिए शहरों की घोषणा करने के बाद, एनबीईएमएस ने 4 अगस्त को रिवाइज्ड सिटी स्लिप का एक और सेट जारी किया था.
NEET PG 2024 ADMIT CARD: 11 अगस्त को आयोजित होनेवाली है नीट पीजी परीक्षा
आपको बता दें नीट पीजी परीक्षा 2024, 11 अगस्त को आयोजित होनेवाली है.11 अगस्त को परीक्षा दी शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.कल 8 अगस्त को नीट पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया जाएगा, जिसके बाद कैंडिडेट ये जान पाएंगे कि उनका परीक्षा केंद्र कौन सा है. सिटी इंटिमेशन स्लिप के द्वारा पहले ही टेस्ट सिटी के बारे में उम्मीदवारों को सूचना दे दी गई थी.एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार ये जान पाएंगे की शहर के किस परीक्षा केंद्र पर उन्हें परीक्षा के लिए जाना पड़ेगा.
NEET PG 2024 ADMIT CARD: इन वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है एडमिट कार्ड
नीट पीजी परीक्षा के लिए सिटी एलॉटमेंट स्लिप के माध्यम से उम्मीदवारों को परीक्षा शहर की सूचना पहले ही पहुंचा दी गई थी.उम्मीदवार दिए गए वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
•natboard.edu.in
•nbe.edu.in
ऐसे डाउनलोड करें नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड
•एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें.
•NEET PG एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें.
•नीट पीजी एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
•आगे की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.