NEET PG RESULT 2024 जल्द होगा जारी, इस लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट
NEET PG RESULT 2024: NBEMS के द्वारा नीट पीजी परीक्षा के परिणाम जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.उम्मीदवार परिणाम जारी होने के बाद NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर चेक कर सकेंगे.
By Pranav Aditya | August 19, 2024 5:48 PM
NEET PG RESULT 2024: नीट पीजी 2024 के परिणाम जल्द ही जारी कर दिए जाने की उम्मीद है. परिणाम नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) के द्वारा जारी की जाएगी.नीट पीजी 2024 परीक्षा के परिणाम NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी की जाएगी.उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रिडेंशियल्स में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे.
NEET PG RESULT 2024: जानें कितने उम्मीदवार परीक्षा में हुए थे शामिल
इस साल NEET PG परीक्षा पूरे देश के 31 राज्यों के कुल 170 शहरों में 416 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 2,16,136 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.पहले शिफ्ट की परीक्षा में कुल 1,14,276 रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में से 1,07,959 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे. जबकि 6,317 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहें वही दूसरे शिफ्ट की परीक्षा में कुल 1,14,264 रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में से 1,08,177 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित रहें, जबकि 6,087 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सकें.
1.किस कोर्स में कितनी सीटों के लिए हुई थी नीट पीजी परीक्षा?
आयोजित हुए नीट पीजी परीक्षा के सीटों का विवरण एमडी – 26,168 एमएस -13,649 पीजी डिप्लोमा – 922 डीएनबी -1,338
2.नीट पीजी रिजल्ट कब जारी होने की संभावना है?
NBEMS के एक ऑफिसियल प्रवक्ता के मुताबिक, नीट पीजी परीक्षा के नतीजे अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते तक जारी होने की संभावना है.आपको बता दें नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त 2024 को आयोजित हुई थी.पिछले साल 2023 में नीट पीजी परीक्षा 5 मार्च को आयोजित की गई थी जिसके परिणाम 14 मार्च को जारी कर दिए गए थे.
ऐसे चेक करें नीट पीजी परीक्षा परिणाम
•NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in को ओपन करें.
•”NEET PG RESULT 2024 लिंक पर क्लिक करें.
•जरूरी डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
•अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
•स्क्रीन पर आपका NEET PG 2024 स्कोरकार्ड प्रदर्शित होगा.
•परिणाम डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.