बेटी बनी प्रेरणा, मां ने जिद ठानी
अमुथवल्ली कभी एक प्राइवेट स्कूल में बायोलॉजी की टीचर थीं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और गृहस्थ जीवन में व्यस्त हो गईं. सब कुछ सामान्य चल रहा था, जब तक कि उनकी बेटी सुसान्या ने NEET की तैयारी शुरू नहीं की. बेटी की मेहनत और लगन देखकर मां के अंदर भी एक चिंगारी जगी- डॉक्टर बनने की.
“जब मेरी बेटी दिन-रात पढ़ाई करती थी, तो मैंने सोचा कि क्यों न मैं भी उसके साथ इस सपने को जीने की कोशिश करूं,” अमुथवल्ली कहती हैं. फिर क्या था- मां-बेटी ने साथ बैठकर किताबें खोलीं, नोट्स बनाए, एक-दूसरे से सवाल पूछे और तैयारियों में जुट गईं.
तीन बार असफलता, फिर भी नहीं मानी हार
अमुथवल्ली के लिए यह सफर आसान नहीं था. उन्होंने तीन बार NEET की परीक्षा दी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी. “मुझे खुद पर विश्वास था, और मेरी बेटी का साथ था. चौथी बार मैंने ठान लिया था कि अब मंजिल पाकर ही रहूंगी,” वो कहती हैं.
इस बार अमुथवल्ली ने 293 अंक प्राप्त किए और उनकी बेटी सुसान्या ने 457. जहां बेटी को सरकारी मेडिकल कॉलेज मिल सकता है, वहीं मां ने प्राइवेट कॉलेज में दाखिला लेने का फैसला किया है.
मां मेरी सबसे बड़ी इंस्पिरेशन हैं: सुसान्या
सुसान्या कहती हैं, “जब मैंने अपनी मां को मेरे साथ उतनी ही लगन से पढ़ते देखा, तो मुझे भी ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा मिली. हम दोनों हर दिन एक साथ पढ़ते थे, एक-दूसरे की कमियों को पहचानते और उन्हें सुधारते थे.”
यह रिश्ता अब सिर्फ मां-बेटी का नहीं रहा, बल्कि एक टीम का बन गया था- सपनों को साकार करने वाली टीम.
उम्र नहीं, जज्बा मायने रखता है
अमुथवल्ली की यह कहानी लाखों महिलाओं और गृहिणियों के लिए प्रेरणा है, जो कभी अपने सपनों को उम्र या जिम्मेदारियों के कारण छोड़ देती हैं. उन्होंने यह साबित कर दिया कि अगर मन में ठान लो, तो कुछ भी असंभव नहीं है.
अब साथ में सेवा का सपना
अब मां-बेटी दोनों का सपना है कि वो एक दिन एक साथ डॉक्टर की सफेद कोट पहनें और मरीजों की सेवा करें. यह केवल परीक्षा पास करने की कहानी नहीं है, बल्कि यह हौसले, मेहनत और भावनात्मक जुड़ाव की मिसाल है.
यह एक ऐसी कहानी है जो बताती है कि मां-बेटी का रिश्ता केवल खून का नहीं होता, बल्कि वो एक-दूसरे के सपनों की साथी भी हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: SSC Protest: एसएससी परीक्षा में धांधली के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन, नीतू मैम सहित कई शिक्षक और छात्र अरेस्ट