NEET UG 2024: आज से कर सकते हैं आवेदन विंडो में सुधार, 20 मार्च को बंद होगी करेक्शन विंडो

NEET UG 2024 अगर आवेदक को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करना है तो कुछ सुधार के लिए शुल्क जमा करना होगा. इसमें जेंडर चेंज शामिल है. आवेदन फॉर्म में अगर जेंडर और केटेगरी में आप सुधार करना चाहते हैं तो आपको शुल्क जमा करना होगा. नीट यूजी करेक्शन विंडो 18 से 20 मार्च तक खुली रहेगी.

By Neha Singh | March 18, 2024 9:22 AM
feature

NEET UG 2024: नीट यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 16 मार्च को खत्म कर दिया गया. इसके लिए पहले आवेदन की आखिरी तिथि 9 मार्च थी जिसे बढ़ाया गया था. इसके लिए आवेदन खत्म होने के बाद अब आवेदकों को अपने फार्म में करेक्शन करने का मौका दिया जा रहा है. सोमवार से एप्लीकेंट्स अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं. 20 मार्च तक छात्रों के पास यह मौका है. फॉर्म में सुधार करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी. नीट यूजी करेक्शन विंडो 18 से 20 मार्च तक खुली रहेगी.

NEET UG 2024: इन सुधार के लिए देना होगा शुल्क

अगर आवेदक को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करना है तो कुछ सुधार के लिए शुल्क जमा करना होगा. इसमें जेंडर चेंज शामिल है. आवेदन फॉर्म में अगर जेंडर और केटेगरी में आप सुधार करना चाहते हैं तो आपको शुल्क जमा करना होगा. इसके अलावा किसी भी बदलाव के लिए आपको शुल्क जमा नहीं करना होगा.

NEET UG 2024: कैसे करें सुधार

  • सबसे पहले नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं.
  • करेक्शन विंडो लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन करें
  • जिस फील्ड में गलती हुई है उसे चुनें
  • गलती को करेक्ट करें
  • अगर शुल्क जमा करना है तो करें
  • फॉर्म सबमिट करें.
  • फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर लें

NEET UG 2024: इनमें कर सकते हैं सुधार

नीट यूजी 2024 के एप्लीकेशन फॉर्म में आवेदक अपना नाम, मोबाइल नंबर, इमेल एड्रेस छोड़कर सभी जानकारी और डिटेल्स में बदलाव कर सकते हैं. अपने अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स को भी बदलने का ऑप्शन है. इसके अलावा आवेदक आधार को भी रिकनेक्ट कर सकता है. इसके बाद आगे से किसी भी तरह का सुधार करने का मौका नहीं मिलेगा. अपने आवेदन में सुधार करने का छात्रों के पास यही पहला और आखिरी मौका है जिसके लिए 20 मार्च तक रिकरेक्शन विंडो खुला रहेगा.

Also Read: JEE MAINS Session 2: 4 अप्रैल से जेईई मेंस की परीक्षा, जल्द जारी हो सकता है परीक्षा का सिटी इंटिमेशन स्लिप

Also Read: Exam Information: लोकसभा चुनाव की वजह से नीट और जेईई की नहीं बदलेगी तारीख, सीयूईटी की बदल सकती है तारीख

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version