एडमिट कार्ड के अनुसार ये जरूरी (NEET UG 2025 Guidelines)
रिपोर्ट्स के अनुसार, नीट यूजी परीक्षा देश के देशभर के 552 शहरों में आयोजित होगी. इनमें से जम्मू-कश्मीर के 10 शहरों को परीक्षा केंद्र हैं. NEET 2025 परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज़ और फोटो लेकर जाना होगा. सबसे पहले, एडमिट कार्ड के साथ दिए गए सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म को सही तरीके से भरें और उसी जगह एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं (जो आपने आवेदन करते समय अपलोड की थी).
यह भी पढ़ें- NEET UG 2025: नीट यूजी पेपर लीक…क्या है सच? NTA ने तोड़ी चुप्पी!
इन डाक्यूमेंट्स की पड़ सकती है जरूरत (NEET UG 2025 Guidelines)
कैंडिडेट्स एक पोस्टकार्ड साइज फोटो भी साथ में ले जाएं, जिसे परीक्षा केंद्र पर मांगा जा सकता है. परीक्षा हॉल में मौजूद उपस्थिति शीट के लिए एक अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना भी जरूरी है. परीक्षक के सामने ही साइन करें और बाएं हाथ के अंगूठे का निशान पहले से घर पर लगाकर लाएं. साथ ही अपना ओरिजिनल और अपडेटेड आधार कार्ड भी जरूर रखें.
क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं?(NEET UG 2025)
परीक्षा में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना सख्त मना है. एडमिट कार्ड, पोस्टकार्ड साइज फोटो (निर्धारित फॉर्मेट में) और ओरिजिनल पहचान पत्र (ID Proof) के अलावा कोई भी कागज या किताब साथ नहीं ले जा सकते.
यह भी पढ़ें- NEET UG 2025: भारत-पाक तनाव और अलर्ट के बीच नीट यूजी को लेकर बड़ी अपडेट, एग्जाम सेंटर पहुंचने से पहले देखें कश्मीरी छात्र