NEET UG 2025 : अंतिम एक माह की तैयारी से खोलें मंजिल के द्वार

डॉक्टर बनने का इरादा रखनेवाले युवाओं के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) मेडिकल के क्षेत्र में प्रवेश के द्वार खोलता है. इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 4 मई को होना है. कठिन प्रतिस्पर्धा वाली इस परीक्षा में सफल होने के लिए आवश्यक है कि छात्र नीट यूजी 2025 के परीक्षा पैटर्न में होनेवाले परिवर्तनों से अपडेट रहते हुए अपनी तैयारी को अंतिम रूप दें...

By Prachi Khare | April 3, 2025 3:12 PM
an image

NEET UG 2025 : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट), मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आयोजित होनेवाली एक अत्यंत प्रतिस्पर्धी परीक्षा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जानेवाली यह परीक्षा युवाओं को एमबीबीएस, बीडीएस एवं संबद्ध चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता प्रदान करती है. नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करनेवाले उम्मीदवारों की संख्या 23 लाख के करीब है और परीक्षा 4 मई को आयोजित होनी है. ऐसे में मेडिकल के क्षेत्र में प्रवेश के द्वार खोलनेवाली इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि छात्र शेष बचे एक महीने में फोकस के साथ अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दें…

नये परिवर्तनों से रहें अपडेट

इस वर्ष नीट यूजी के परीक्षा पैटर्न में कई संशोधन किये गये हैं. नवीनतम जानकारी के अनुसार नीट यूजी 2025 परीक्षा पैटर्न में अब वैकल्पिक प्रश्नों वाला सेक्शन-बी नहीं होगा. परीक्षा की अवधि भी अपडेट की गयी है. अब परीक्षा में कुल 180 प्रश्न पूछे जायेंगे, जो एक ही खंड में होंगे. सभी प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों के पास कुल 3 घंटे का समय होगा. नीट यूजी 2025 ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी. उम्मीदवारों को निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों से बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने होंगे.

बनाएं अंतिम माह का टाइम टेबल

इस वर्ष से नीट यूजी परीक्षा में ऑप्शनल प्रश्न नहीं होंगे. ऐसे में छात्रों के पास कुछ प्रश्नों को छोड़ने का विकल्प नहीं है. सभी प्रश्नों काे हल करना अनिवार्य होने के कारण, छात्रों की सभी विषयों पर मजबूत पकड़ होना आवश्यक है. बेहतर होगा कि छात्र अंतिम एक महीने की तैयारी के लिए खास टाइम टेबल तैयार करें और इसमें सभी विषयों के लिए समान समय निर्धारित करें. इस टाइम टेबल में कमजोर टॉपिक्स के अध्ययन व रिवीजन को सबसे ज्यादा महत्व दें.

इसे भी पढ़ें : BOB recruitment 2025 : बैंक ऑफ बड़ौदा में सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर समेत 146 पदों पर मांगे हैं आवेदन

आधिकारिक सूचनाओं पर रखें नजर

तैयारी पर फोकस बनाये रखने के साथ छात्रों को नियमित रूप से एनटीए की ओर से जारी की जानेवाली आधिकारिक अधिसूचनाओं पर भी नजर बनाये रखनी होगी, ताकि किसी भी नये बदलाव या महत्वपूर्ण जानकारी से वे अपडेट रह सकें और अपनी तैयारी की रणनीति को उसी के अनुसार समायोजित कर सकें.

एनसीईआरटी की किताबों का करें अध्ययन

तैयारी को मजबूत बनाने के लिए छात्रों को ग्यारहवीं एवं बारहवीं की एनसीईआरटी की पुस्तकों को अच्छे से तैयार करना चाहिए, क्योंकि परीक्षा में अधिकतर प्रश्न एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों से ही पूछे जाते हैं. इन किताबों का अध्ययन छात्रों को तैयारी का सशक्त आधार प्रदान करता है. इन किताबों के किसी भी अध्याय को पूरा करने के बाद दिये गये एमसीक्यू का अभ्यास अवश्य करें.

अधिक से अधिक दें मॉक टेस्ट

तैयारी के अंतिम एक माह में छात्र जितना अधिक समय मॉक टेस्ट के नियमित अभ्यास को देंगे, उनकी तैयारी में उतनी ही मजबूती आयेगी. हर दिन 3 से 4 घंटे मॉक टेस्ट या सैंपल पेपर के लिए निर्धारित करें. यदि आप हर दिन मॉक टेस्ट नहीं दे पा रहे, तो हर हफ्ते कम से कम 3 मॉक टेस्ट या सैंपल पेपर हल करने पर जोर दें. इससे आप परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्तर और पैटर्न को बेहतर तरीके से समझ पायेंगे.

गलतियों को समझें और वक्त रहते उन्हें सुधारें

मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर हल करके छात्र अपनी तैयारी का सही विश्लेषण कर सकते हैं. इससे आपको अपनी कमजोरियों का पता चलेगा और आप वक्त रहते गलतियों को सुधार कर अपनी परफॉर्मेंस को बेहतर बना सकेंगे. हर मॉक टेस्ट को देने के बाद अपनी कमजोरियां लिखें और उन्हें सुधारें. यदि किसी टॉपिक में कोई डाउट है, तो उसे तब तक पढ़ें जब तक कि वह अच्छे से समझ में नहीं आ जाता.

बेहतर होना चाहिए टाइम मैनेजमेंट

नीट-2025 में परीक्षा की अवधि को 3 घंटे तक सीमित कर दिया गया है, जिस कारण छात्रों को प्रत्येक प्रश्न का उत्तर औसतन एक मिनट में देना होगा. सभी प्रश्न समय पर हल हो सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए छात्रों को बेहतर समय प्रबंधन कौशल की आवश्यकता होगी. हर विषय के किसी भी टॉपिक या चैप्टर को रिवाइज करने के लिए 40 से 50 प्रश्न हर दिन हल करें. प्रश्नों को हल करते समय टाइमर लगाएं. इससे आपको परीक्षा का वास्तविक माहौल मिलेगा और आप समय प्रबंधन में बेहतर होंगे. गलत उत्तरों का विश्लेषण करें और उन टॉपिक्स का फिर से अध्ययन करें.

नेगेटिव मार्किंग से बचने का करें प्रयास

नीट 2025 में शामिल होनेवाले उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिये जायेंगे और हर गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जायेगी. ऐसे में छात्रों को प्रश्नों को हल करते समय किसी भी तरह की चूक करने से बचना होगा. बेहतर होगा कि सरल से कठिन प्रश्नों को हल करने के क्रम में आगे बढ़ें. जो प्रश्न नहीं आते हैं या जिनके उत्तर को लेकर कोई दुविधा है, ऐसे प्रश्नों को अंत में हल करें.

पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य को भी दें प्राथमिकता

परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पढ़ाई पर फोकस करने के साथ संतुलित जीवनशैली बनाये रखना बेहद जरूरी है. आप दिन की शुरुआत व्यायाम से करें, सही पोषण युक्त भोजन और पर्याप्त नींद लें. अपनी तैयारी पर भरोसा रखें. पढ़ाई में एकाग्रता बनाये रखने में एक स्वस्थ जीवनशैली महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version