हर सवाल का जवाब देना जरूरी नहीं (NEET UG 2025 Negative Marking)
अगर आपको किसी सवाल का जवाब पूरी तरह से नहीं आता तो उसे छोड़ देना समझदारी होगी. टॉपर्स मानते हैं कि अंदाजा तभी लगाएं जब उसके पीछे सही तर्क हो. बिना सोचे उत्तर लगाना अक्सर गलत साबित होता है. इसलिए Blind Guess से बचें और केवल उस सवाल को हल करें जिसमें आप पूरी तरह काॅन्फिडेंट हैं.
यह भी पढ़ें- NEET UG Paper Leak 2025: परीक्षा से पहले नीट पेपर लीक के 1,500 संदिग्ध दावे, पुलिस ने चेताया
हर प्रश्न को अच्छे से पढ़ें- जल्दबाजी न करें (NEET UG 2025 in Hindi)
किसी भी एग्जाम में सफलता के लिए प्रश्नों की सही समझ जरूरी है. कई बार छात्र जल्दबाजी में सवाल का मतलब ही गलत समझ लेते हैं. खासकर ऐसे शब्दों पर ध्यान दें जो सवाल का पूरा अर्थ बदल देते हैं. टॉपर्स सलाह देते हैं कि हर सवाल को कम से कम दो बार ध्यान से पढ़ें और उसके बाद उत्तर दें.
समय का सही इस्तेमाल करें और टाइम मैनेज करें (NEET UG 2025 Negative Marking)
परीक्षा के समय घबराहट में छात्र जल्दी-जल्दी उत्तर देने लगते हैं जिससे गलतियां हो जाती हैं. एक निश्चित रफ्तार बनाए रखें ताकि हर सेक्शन को पूरा समय मिल सके. जल्दी करने से ज्यादा जरूरी है कि आप सही करें.
मॉक टेस्ट से सीखें (NEET UG 2025 in Hindi)
NEET की तैयारी के दौरान मॉक टेस्ट जरूर दें. हर मॉक टेस्ट के बाद देखें कि आपने कहां गलती की और क्यों की. टॉपर्स बताते हैं कि हर टेस्ट के बाद अपनी गलतियों का विश्लेषण करने से नेगेटिव मार्किंग से बचा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- UP Best College 2025: 12वीं के बाद यूपी की इन 5 यूनिवर्सिटी में लें एडमिशन, कम फीस के साथ प्लेसमेंट भी अच्छा
यह भी पढ़ें- NEET UG 2025: भारत-पाक तनाव और अलर्ट के बीच नीट यूजी को लेकर बड़ी अपडेट, एग्जाम सेंटर पहुंचने से पहले देखें कश्मीरी छात्र